कटिहार जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व प्रतिनिधियों ने मिलकर दैनिक जागरण अखबार के भागलपुर संस्करण व उसके सह संपादक व ‘सीमांचल का सच’ खबर के रिपोर्टर संजय सिंह के विरुद्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रेस क्लब ऑफ इंडिया को एक शिकायत पत्र सौंपा है।
दरअसल, मंगलवार 16 जनवरी 2023 को ‘मैं मीडिया’ ने दैनिक जागरण के दावों का पर्दाफाश करते हुए एक विस्तृत ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई गई थी। इसमें खुलासा हुआ कि दिसंबर 2022 में दैनिक जागरण अखबार के भागलपुर संस्करण द्वारा ‘सीमांचल का सच’ नाम से एक सीरीज चलाई गई जो झूठ का पुलिंदा थी।
Also Read Story
अखबार द्वारा फ्रंट पेज पर कई दिन तक खबरें चलाई गईं कि सीमांचल के बहुत से इलाकों में मुस्लिमों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण हिंदू आबादी पलायन करने को मजबूर है। जब इन खबरों की पुष्टि करने के लिए ‘मैं मीडिया’ ने ग्राउंड पर जाकर लोगों से बातचीत की, तो खुलासा हुआ कि अखबार में छपी खबरें तथ्यहीन व बेबुनियाद हैं।
मैं मीडिया के खुलासे के बाद कटिहार जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कटिहार के डीएम और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (दिल्ली) को दैनिक जागरण अखबार के भागलपुर संस्करण व सह संपादक संजय सिंह के खिलाफ एक शिकायत पत्र सौंपकर कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में लिखा गया है, “हम कटिहार वासी दैनिक जागरण में छपी भ्रामक, तथ्यहीन व दिग्भ्रमित करने वाली खबर की घोर निंदा करते हैं।”
आगे लिखा है, “सीमांचल के सभी जिलों में भाईचारा तथा आपसी एकता का माहौल वर्षों से कायम है और भविष्य में भी कायम रहेगा।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

सच बात को सामने लाने के लिए मैं मीडिया का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।