बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने विभिन्न विभागों के निम्नवर्गीय लिपिक, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव तथा सहायक अनुदेशक सहित 11,068 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह बहाली इंटर स्तरीय है, और अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। विज्ञापन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर से शुरू होगा और इसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली के अनुसार, यदि इन पदों के लिए 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो, ऐसी स्थिति में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकृति की होगी यानि परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से रिक्तियों की पाँच गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।
BSSC प्रारंभिक परीक्षा की रूपरेखा और पाठ्यक्रम
प्रारंभिक परीक्षा सामान्य ज्ञान विषय की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित तथा मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension / Logic / Reasoning / Mental Ability) विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
BSSC प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस
सामान्य अध्ययन विषय के प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना है। परीक्षा में वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी पूछे जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
समसामयिक विषय में वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, तथा महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित प्रश्न रहेंगे। इसके अलावा प्रारंभिक परीक्षा में भारत के पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान व राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना और राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान से संबंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे।
सामान्य विज्ञान विषय में सामान्यतः मैट्रिक स्तर के भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल तथा गणित विषय में संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज तथा लाभ और हानि चैप्टर से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Also Read Story
मानसिक क्षमता जाँच विषय में शाब्दिक व गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसमें सादृश्य, समानता व भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन तथा कूट व्याख्या से प्रश्न रहेंगे।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडियट या इसके समकक्ष रखी गई है। चयनित पदों पर बहाली के लिए कंप्यूटर संबंधी ज्ञान भी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा की गणना इस वर्ष के 01 अगस्त के आधार पर की जाएगी।
सामान्य प्रशासन विभाग की आरक्षण संबंधी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं, पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के महिला तथा पुरूष दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। एससी एसटी वर्ग के महिला तथा पुरुष दोनों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित है।
परीक्षा शुल्क व क्वालिफाइंग मार्क्स
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 540 रुपये, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग तथा महिलाओं (बिहार के स्थायी निवासी) उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 135 रुपये तथा बिहार के बाहर के महिला तथा पुरुष दोनों के लिए परीक्षा शुल्क 540 रुपये रखी गई है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात परीक्षा शुल्क ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से 27 सितंबर से 9 नवंबर के बीच जमा किया जा सकता है। आयोग के अनुसार, मात्र रजिस्ट्रेशन तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है। परीक्षा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा, साथ ही साथ यह अहस्तांतरणीय होगा।
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34%, एससी एसटी उम्मीदवार, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% अंक लाना अनिवार्य होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
