कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत बिघोर हाट के पास तलवार की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मो. अंजार के रूप में हुई है।
बारसोई के भरतपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद नामक व्यक्ति ने कचना ओपी में इस लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।
Also Read Story
सज्जाद के अनुसार वह अपनी गाड़ी में पटुआ लाद कर बिलासपुर हाट जा रहे थे, तभी गोंधरा और बिघोर हाट के बीच एक तलवारधारी शख्स ने गाड़ी रोक कर उन्हें घेर लिया और तलवार गले पर रख कर उसने 1,500 रुपये जेब से निकाल लिए। घटना को अंजाम देकर वह पश्चिम दिशा में गोंधरा की तरफ़ फरार हो गया।
कचना ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि लूटकांड की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी के घर को घेर कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अंजार के पास से एक चाक़ू, एक तेज़ धार वाली तलवार के साथ साथ लुटे गए 1,500 रुपये भी बरामद किये गये।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।