एक तरफ पशुपालन, मत्स्य और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह कहते हैं, “करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है..अफ़वाहों से बंचे”, तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश सरकार के अधिकारी माइकिंग कर मांस और कोरोना से सम्बंधित अफवाह फैला रहे हैं।
Also Read Story
दुनिया भर में कोरोनावायरस के 2 लाख 79 हज़ार मामले आ चुके हैं, अब तक साढ़े 11 हज़ार लोगों की मौत हो गयी है। शनिवार तक भारत में भी कोरोनावायरस के 283 मामले सामने आ गए और 4 की मौत हो गयी है। विशेषज्ञों की मानें तो आज और कल में जितनी तीजी से भारत में कोरोना के मामले बढ़ें हैं, आने वाले दिनों में हालत और बिगड़ सकती है।
इन सबके बीच जहाँ सरकार और अधिकारियों को कोरोना से लड़ने की लिए सही दिशा में क़दम उठाने चाहिए, वहीं नीतीश सरकार के अधिकारी इलाके में माइकिंग करवा कर अफवाह और गलत जानकारी फैला रहे हैं। विश्वास नहीं होता न, ये वीडियो दिखिए। कैसे अररिया ज़िले के फॉरबिसगंज नगर परिषद् द्वारा माइकिंग करवा कर मीट, मछली और मुर्गा की खरीद बिक्री पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
पशुपालन, मत्स्य और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह इन अफवाहों से इतने परेशान हैं, की इसको लेकर अब तक कमसे कम चार ट्वीट कर चुके हैं।
5 मार्च को गिरिराज सिंह ने लिखा
“करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है..अफ़वाहों से बँचे।
मछली अंडा और चिकेन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है.. अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएँ”
करोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकेन से साबित नहीं हो पाया है..अफ़वाहों से बँचे।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 5, 2020
मछली अंडा और चिकेन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है..अतः स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएँ।
वहीं 12 मार्च को ट्वीट किया
“भ्रांतियों से सावधान:-
मटन, चिकन अण्डा और मछली खाने से कोरोना वाइरस का संक्रमण नहीं होता है”
भ्रांतियों से सावधान:-
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 12, 2020
मटन ,चिकन अण्डा और मछली खाने से कोरोना वाइरस का संक्रमण नहीं होता है! pic.twitter.com/Ai9S75AZO5
ऐसे में सवाल उठता है, अगर करोना का सम्बंध कहीं भी मछली, अंडे और चिकेन से नहीं है, तो फॉरबिसगंज नगर परिषद् क्या इसकी खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा कर महज अफवाह फैलाने का काम कर रहा है?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।