बिहार में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 10,000 से ज़्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 67 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
अररिया ज़िले के जोकीहाट से राजद विधायक शाहनवाज आलाम अब इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।
सिविल सर्जन के मुताबिक विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
Also Read Story
[wp_ad_camp_1]
ये खबर सुनते ही विधानसभा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। विधायक के संपर्क में आनेवाले सभी लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिन्हें जल्द आइसोलेट किया जाएगा। इसके अलावा विधायक के परिवार को भी आइसोलेट किया जाएगा।
इससे पहले जोकीहाट रेफरल अस्पताल में चार मरीज़ मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र में खलबली मच गई थी। दो दिन पहले विधायक ने जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय में 52 नावों का अलग अलग घाटों के लिए वितरण किया था। इस दौरान संपर्क में आने वाले प्रखंड कर्मियों का भी सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया जा सकता है।
[wp_ad_camp_1]
विधायक शाहनवाज़ आलम लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र का भृमण कर रहे थे। उनके ऑफिस के अनुसार शाहनवाज़ आलम रिपोर्ट आते ही जोकीहाट स्तिथ अपने गाँव सिसौना से अररिया के आइसोलेशन सेंटर के लिए रवाना हो गए।

शाहनवाज़ आलम ने फ़ोन पर बताया की फिलहाल वो अररिया के कुसियारगांव आइसोलेशन सेंटर में एडमिट हैं।
मालूम हो कि बिहार में इस महामारी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना से बीमार होनेवालों में बीजेपी के विधायक विनोद सिंह, जीवेश मिश्र के अलावा राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी भी शामिल हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
