किशनगंज के शहरी क्षेत्र के कई प्रमुख स्थलों में फिर से लॉक डाउन लगा दिया गया है। इस दौरान आवश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी मार्केट बंद रहेगा। जिला अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर के सभी कंटेन्मेंट जोन में कम से कम 72 घन्टे के लिए लॉक डाउन होगा। ये प्रतिबंध मंगलवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार रात आठ बजे तक लागू रहेगा।

नगर परिषद क्षेत्र के 34 वार्ड में से 15 वार्डो में कुल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने और दो की मृत्यु हो जाने पर डीएम ने ये आदेश जारी किया है।
Also Read Story
[wp_ad_camp_1]
शहर के पश्चिम पाली चौक, सुभाषपल्ली चौक, खगड़ा कालू चौक, रुइधासा मोहल्ला, रेलवे कॉलोनी, धर्मगंज, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, सौदागर पट्टी रोड और सलाम कॉलोनी इसमें शामिल होंगे।
नियम तोड़ने वाले और अति आवश्यक कार्य के लिए घर से बगैर मास्क पहने निकलने वाले लोगो पर कार्रवाई होगी।

बिहार में सोमवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार के पार कर गया। वहीं, मृतकों की संख्या भी सौ के करीब पहुंच गई है।
[wp_ad_camp_1]
भारत अब दुनिया में कोरोना संक्रमित देशों की सूची में रूस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत में कुल संक्रमित लोगों की संख्या अब लगभग सात लाख हो गई है और मृतकों की संख्या लगभग 20 हज़ार है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
