बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। फैसले के अनुसार राज्य में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार ने बताया कि प्रति यूनिट बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी बिल के फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा बिजली दरों के स्लैब को तीन से घटाकर दो कर दिया गया है।
Also Read Story
शिशिर कुमार ने बताया कि प्रति यूनिट बिजली की नई दरों का निर्धारण राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि बिजली कंपनियों ने 40 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी। इसके अलावा फिक्स चार्ज को भी दो गुना करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन विद्युत विनियामक आयोग ने कंपनियों की मांगों को खारिज करते हुए 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
गौरतलब है कि अभी बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली खपत होने पर 6.10 रुपए प्रति यूनिट चार्ज होता है। इससे अधिक खपत होने पर 6.40 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
