शिक्षा विभाग ने बिहार में सभी प्रकार के राजकीय प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिये ‘मॉडल टाइम-टेबल’ जारी किया है। यह मॉडल टाइम-टेबल 1 दिसंबर से प्रभावी होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। नए ‘मॉडल टाइम-टेबल’ के अनुसार, अब स्कूल में अध्यापन की अवधि 9-5 बजे तक होगी।
Also Read Story
पहले स्कूलों में 4 बजे छुट्टी हो जाती थी। विभाग ने 1 दिसंबर से “मिशन दक्ष” प्रारंभ किया है, जिसमें कमजोर बच्चों की विशेष कक्षां ली जानी हैं। अब इस अतिरिक्त एक घंटे में मिशन दक्ष के तहत चयनित बच्चों को पढ़ाया जायेगा।
राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपरोक्त समय सारणी के अनुसार ही काम करेंगे और समयानुसार ही विद्यालय खोलना और बंद करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत आनेवाले विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी उपरोक्त मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे।
प्रधानाध्यापक नहीं कर सकेंगे बदलाव
किसी भी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से उपरोक्त विद्यालय समय सारणी में कोई बदलाव नहीं करे सकेंगे, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यदि विद्यालय में किसी कक्षा का बोर्ड/सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड (suspend) नहीं किया जाएगा।
शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि रहेगी। भोजनावकाश तक अध्यापन का कार्य होगा। भोजनावकाश के बाद अभिभावकों के साथ बैठक तथा बाल संसद आयोजित की जाएगी।
विभाग का दावा है कि विद्यालय निरीक्षण से स्पष्ट हुआ है कि प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय में भिन्नता है तथा प्रत्येक कक्षा की अवधि में भी अंतर है।
इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिये विभाग द्वारा मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।