[vc_row][vc_column][vc_column_text]बिहार चुनावों को लेकर सरगर्मिया तेज हो गईं हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है। लोजपा लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है और इसी कारण सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है। लेकिन महागठबंधन में क्या हो रहा है, इसको लेकर भी लोग जानना चाहते हैं। जानकारी के अनुसार महागठबंधन में अभी सीटों को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अभी अधर में लटका हुआ है। लेकिन इस बीच कांग्रेस से एक बड़ी खबर आ रही है।
[wp_ad_camp_1]
Also Read Story
खबर के अनुसार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नहीं हो रही किसी चर्चा के बीच एक बड़ा खेल रच दिया है। कांग्रेस आंतरिक तौर पर अपनी तैयारी कर रही है। पार्टी आलाकमान ने हाल ही में सभी जिलों के प्रभारियों से नामों की सूची मांगी थी। ये सारे नामों की सूची बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तक पहुंच चुकी है। जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में हर विधानसभा क्षेत्र से 3 से 5 लोगों के नाम हैं। एसी खबरें हैं कि कांग्रेस इस बार वैसे जगहों से भी चुनाव लड़ना चाहती है जहां उसके स्थानीय नेता जीत का दावा करते दिख रहे हैं।
[wp_ad_camp_1]
दरअसल 2015 में विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को 27 सीटों पर जीत मिली थी ऐसे में उन सीटों पर पार्टी का फिर से उतरना तो पक्का ही है। इसके अलावा कांग्रेस उन सीटों पर भी कैंडिडेट उतारने की तैयारी कर रही है जहां जीतने की संभावना है। दरअसल, कांग्रेस के बड़े नेता भी मानते हैं कि राष्ट्रीय दल होने के नाते पार्टी को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए। इस प्रकार के दावे करने वाले नेता भी सीटों को लेकर यह दावे करते नजर आते हैं कि कांग्रेस 80 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ सकती है।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator border_width=”4″ css_animation=”bounceInUp”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_single_image image=”3718″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://pages.razorpay.com/support-main-media”][/vc_column][/vc_row]
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।