बिहार के किशनगंज ज़िले के रहने वाले एक व्यक्ति की दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत खरसानटोली-हल्दीखोड़ा के एक 41 वर्षीय शख्स की कोरोना वायरस से दिल्ली के AIIMS में मौत हो गयी है।
बताया जा रहा है कि मृतक वर्षो से दिल्ली से सटे गुड़गांव में रहकर सिलाई का काम कर रहा था। कई दिनों से तबीयत ख़राब होने की वजह से उसके साथ रह रहे 2 रिश्तेदारों द्वारा AIIMS में भर्ती कराया गया, जहाँ 20 मई को उसकी मौत हो गयी।
Also Read Story
शख्स के मौत के बाद प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के साथ मौजूद दोनों रिश्तेदारों को क्वारंटीन कर दिया है, जिस वजह से मृतक का कफ़न-दफ़न नही हो पाया है।
परिवार वालो ने एक लिखित आवेदन देकर दिल्ली में मौजूद अमौर निवासी कांग्रेस नेता मसूद ज़फर को अपने निगरानी में मृतक का कफ़न-दफ़न करने की इज़ाज़त दी है। इस बात की जानकारी खुद मसूद ज़फर ने दी है।
मसूद ज़फर ने फ़ोन पर बताया, “इनके घर वालों ने मुझे जिम्मेदारी दी है। प्रशाशन से बात कर ली गयी है, कल बॉडी AIIMS से claim करके के कब्रिस्तान में इज़्ज़त व रहतराम के साथ कफन व दफन किया जाएगा”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
Maswood. Zafar is a good person.
He help many people in delhi.May God bless you