Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

अखिलेश बोले हम भाजपा के टीके के खिलाफ़ थे पर भारत सरकार का टीका लगवाएंगे

पीएम मोदी के 7 जून को सभी 18 साल से ऊपर वालों को फ्री वैक्सीन देने के ऐलान के बाद से राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। वैक्सीन Vaccine पर हो रही राजनीति पर मंगलवार 8 जून को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक नया ही रंग देखने को मिला।

Reported By Brijesh Goswami |
Published On :

पीएम मोदी के 7 जून को सभी 18 साल से ऊपर वालों को फ्री वैक्सीन देने के ऐलान के बाद से राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही है। वैक्सीन Vaccine पर हो रही राजनीति पर मंगलवार 8 जून को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक नया ही रंग देखने को मिला। अखिलेश यादव ने कहा कि वो वैक्सीन लगवाएंगे और लोगों से अपील भी करेंगे लेकिन उनके ऐसा बोलते ही वो विरोधियों के निशाने पर आ गए। क्योंकि अखिलेश ने जनवरी में कहा था कि ‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन और वो भी बीजेपी लगाएगी, उसका भरोसा करूंगा मैं, अरे जाओ भई’।

मुलायम ने वैक्सीन लगवाई तो अखिलेश फंस गए

असल में अखिलेश ने जब जनवरी में कहा था कि ‘मैं तो नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन और वो भी बीजेपी लगाएगी, उसका भरोसा करूंगा मैं, अरे जाओ भई’ तब से अखिलेश पर वैक्सीन को लेकर राजनीति करने के आरोप लगते आ रहे है। लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ था कि पीएम के भाषण देने के बाद अखिलेश का अपने पुराने वाले बयान से पलटना जरूरी हो गया। क्योंकि सोमवार को अखिलेश के पिता मुलायम सिंह ने वैक्सीन लगवाई और इसकी खबर समाजवादी पार्टी ने बकायदा अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर भी करी। इस तरह से अखिलेश के परिवार में ही वैक्सीन लगवाए जाने से वो खुद अपने बयान के खिलाफ जाते दिखे और फंस गए।


अखिलेश के युटर्न मारने पर एक ट्वीटर यूजर ने उनको रिप्लाई किया कि कल मुलायम सिंह यादव जी ने टीका लगवा लिया तो अब अखिलेश यादव के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा था।

वहीं एक दूसरे ट्वीटर यूजर ने लिखा कि मुलायम सिंह ने वैक्सीन लगवा ली। अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भम्र को तोड़ रहे है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश आए आमने-सामने

अखिलेश यादव ने वैसे तो लिखा कि ‘हम भाजपा के टीके के खिलाफ़ थे पर भारत सरकार के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते है’। अखिलेश के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले कि अखिलेश यादव जी आपने देश के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की तपस्या का अपमान किया है। वैक्सीन लगावायें स्वागत है परंतु जब तक माफ़ी नहीं मांगेंगे तब तक आप अपमान के लिए दोषी है।

अखिलेश के भाजपा और भारत सरकार के मुद्दे पर एक यूजर ने लिखा कि तर्क में कोई दम नहीं है! यह पहले भी भारत सरकार की ही वैक्सीन थी और अब भी वही है, सिर्फ इसपर राजनीति करने वालों का रंग समय समय पर बदला है!

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Related News

भाजपा ने पशुपति पारस की जगह चिराग पासवान को क्यों चुना

“भू माफियाओं को बताऊंगा कानून का राज कैसा होता है” – बिहार राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल

बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार में किसको मिला कौन सा विभाग

कौन हैं बिहार के नये शिक्षा मंत्री सुनील कुमार

कौन हैं बिहार सरकार के नए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल?

युवा वोटरों के लिये जदयू का ‘मेरा नेता मेरा अभिमान, बढ़ा है बढ़ेगा बिहार’ कैम्पेन शुरू

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज़, मांझी से मिले सम्राट चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार-बंगाल सीमा पर वर्षों से पुल का इंतज़ार, चचरी भरोसे रायगंज-बारसोई

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?