किशनगंज एमजीएम रूरल हेल्थ सेंटर में भर्ती कोरोनावायरस से संक्रमित 43 मरीज ठीक हो गए और गुरुवार को आईसीएमआर के गाइडलाइंस के अनुसार उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ज़िले में अब सिर्फ़ 32 कोरोनावायरस पॉज़िटिव मरीज बचे हैं। उनका उपचार चल रहा है। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि आईसीएमआर के निर्देशानुसार ऐसे मरीज जिन्हें पिछले 3 दिनों से बुखार की शिकायत नहीं थी, उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
Also Read Story
इस मौके पर विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के कारण जिले में मरीज तेज़ी से ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश व बिहार के अन्य ज़िलों में मरीजों की संख्या में दिनों-दिन इज़ाफ़ा हो रहा है, लेकिन किशनगंज में लगातार मरीज ठीक हो रहे हैं, ये राहत की बात है और इसमें अस्पताल प्रबंधन व ज़िला प्रशासन की भूमिका सराहनीय है।
ठीक हुए सभी लोगों को एंबुलेंस से उनके घर भेजा गया। इससे पहले ताली बजाकर और डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया। अस्पताल से स्वस्थ होकर निकले इन लोगों के चेहरे पर कोरोनावायरस को मात देने की खुशी झलक रही थी। वे चिकित्सकों की सेवा से भी संतुष्ट दिखे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।