राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन किशनगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनूठे ढंग से मनाया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर केक नहीं काटा, बल्कि अस्पताल में मरीज़ो के बीच फल-दूध और गरीब असहायों के बीच भोजन बांटा।
Also Read Story
किशनगंज सदर अस्पताल में युवा राजद के कार्यकर्त्ताओं ने महिला वार्ड में मरीजों के बीच फल और दूध वितरित किया, तो दूसरी तरफ ज़िले के सभी सात प्रखंडों में राजद के नेताओं ने गरीबों के बीच भोजन बांटा।
चुनावी मौसम में पार्टी लालू यादव के जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है।
राजद के जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं, इसलिए राज्यभर में पार्टी की ओर से गरीबों के बीच खाना बांटा जा रहा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।