बिहार के किशनगंज स्थित एसपी ऑफिस के समीप NH-27 बाईपास सड़क पर बने ओवर ब्रिज के नीचे दो बड़ी ट्रक शनिवार से फंसी है। EXG कंपनी की ये भारी भरकम मशीनरी से लदी बड़ी ट्रक है। घटना के बाद बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन तक आवागमन बाधित हो गया। दरअसल, तेल रिफाइनरी मशीन को गुजरात से असम के लिए ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था।
दोनों ट्रक पर कंपनी के 20 कर्मी मौजूद हैं। कंपनी के कर्मियों ने बताया कि मशीन की ऊँचाई साढ़े तेईस फुट है और फ्लाई ओवर ब्रिज की ऊंचाई कम है, जिस वजह से ट्रक फंस गई।
Also Read Story
फंसे ट्रक को निकालने के लिए ड्राइवर ने काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रक पर लदी मशीन की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण निकाल नहीं पाया। ट्रक पर मौजूद सलीम मंडल ने बताया कि ट्रक के फंसे होने की सूचना कंपनी को दे दी गयी है। इंजीनियर के आने के बाद ही फंसे ट्रक को निकालकर आगे के सफर के लिए रवाना किया जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।