बिहार के सहरसा जिले में विकासशील इंसान पार्टी ने आरक्षण संकल्प यात्रा का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी कार्यक्रम में मुख्य तिथि के तौर पर मौजूद रहे। सहरसा के कबीरा धाप बाजार में आयोजित हुई इस जनसभा में मुकेश ने कहा कि जो आरक्षण के पक्ष में बोलेंगे उन्हें हमारा साथ मिलेगा।
मुकेश ने अपने संबोधन में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी सरकार आरक्षण के खिलाफ है और ग़रीबों को उनका हक़ नहीं देना चाहती है। आगे उन्होंने कहा कि हमने ऐसी वैक्सीन बनाई है जिसे यहां लगाइएगा और दिल्ली में कुर्सी हिलेगी।
वीआईपी प्रमुख मुकेश ने केंद्र सरकार से निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग की और कहा कि जैसे दिल्ली और बंगाल में निषाद जाति को आरक्षण मिलता है वैसे ही बिहार और उत्तर प्रदेश में आरक्षण दिया जाए।
विकासशील पार्टी प्रमुख मुकेश साहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमले किए और कहा कि 2020 में उनकी पार्टी के 4 विधायक जीते। उनकी पार्टी के समर्थन के बिना नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जो निषाद समाज के आरक्षण की बात करेगा उसे वह अपने नाव में बिठाकर चुनावी नैय्या पार कराएंगे।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।