Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

“देंगे या नहीं देंगे, केंद्र अपनी राय रखे”, विशेष राज्य और नए आरक्षण बिल पर तेजस्वी यादव ने केंद्र से की ये मांग

तेजस्वी यादव ने बताया कि नए आरक्षण अधिनियमों को संविधान की नौंवी सूची में रखने के प्रस्ताव के साथ साथ बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की अपनी पुरानी मांग को भी दोहराया है।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :

बीते 9 नवंबर को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 75% वाले ‘बिहार आरक्षण विधेयक’ को पारित किया गया। इसके बाद 21 नवंबर को बिहार सरकार ने इसे लागू कर दिया। बिहार सरकार की कैबिनेट ने अब इस विधेयक को संविधान की नौंवी सूची (9th Schedule) में डालने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

तेजस्वी यादव ने बताया कि नए आरक्षण अधिनियमों को संविधान की नौंवी सूची में रखने के प्रस्ताव के साथ साथ बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की अपनी पुरानी मांग को भी दोहराया है। उन्होंने आगे कहा कि देश में जाति गणना की मांग को लेकर कई दलों के नेता प्रधानमंत्री से मिले थे लेकिन उसमें सफलता न मिलने पर तय किया गया था कि बिहार सरकार अपने बलबूते पर जाति आधारित सर्वे करेगी और 2 अक्टूबर के ऐतिहासिक दिन जाति आधारित गणना की रिपोर्ट बिहार सरकार ने पेश की।

तेजस्वी कहते हैं, “बिहार पहला राज्य है जिसके पास खुद की आबादी की पूरी जानकारी है। आज के दिन में डेटा होना बहुत ज़रूरी है। आंकड़ों में यह स्पष्ट हो गया है कि हर जाति में ग़रीबी है। आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 65% कर दिया गया और 10% और यानी 75% हो गया। जो लोग भूमिहीन हैं, उन्हें 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और जिनकी झोपड़ी है, उनको भी एक लाख 20 हज़ार रुपये देंगे।”


“आप के लोगों ने भी इसका समर्थन किया, इसे शेड्यूल 9 में रखा जाए “

आगे उन्होंने कहा, “सबकी ही इच्छा है कि आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाए तो मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट ने यह फैसला लिया कि कोई पेंच न फंसे, इसलिए हम लोगों ने भारत सरकार के सामने यही प्रस्ताव रखा है कि आरक्षण की सीमा जो बढ़ाई गई है उसको शेड्यूल 9 में रखा जाए। तमिलनाडु में भी पहले से 69% आरक्षण था उसको भी शेड्यूल 9 में रखा गया है। आप के (भाजपा के) लोगों ने भी इसका समर्थन किया है इसलिए भारत सरकार द्वारा बिना विलंब के इसे शेड्यूल 9 में रखा जाए।”

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ग़रीबों की मदद के लिए जो घोषणा की गई है उसमे ढाई लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने बिहार सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक बताया।

विशेष राज्य का दर्जा पर अपनी मंशा बताए भारत सरकार – तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्पष्ट कर दिया कि इस काम में 5 साल तो लगेगा, लेकिन अगर भारत सरकार विशेष राज्य का दर्जा दे दे, तो यह काम दो से ढाई साल में हम लोग कर लेंगे ताकि बिहार ग़रीबी से मुक्त हो सके। इसमें हमलोग सबको साथ लेकर चल रहे हैं चाहे पिछड़ा वर्ग हो, अति पिछड़ा वर्ग हो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हो या अल्पसंख्यक लोग हों। जो गरीब परिवार हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाना हमारा लक्ष है।”

तेजस्वी ने विशेष दर्जे की मांग को लेकर केंद्र सरकार से अपनी राय देने को कहा। “विशेष राज्य का दर्जा वो देंगे या नहीं देंगे उन्हें अपनी राय देश के सामने रखनी चाहिए। नहीं होगा तो बिहार सरकार अपने बलबूते, अपने खुद के खर्च पर करती है, वो हम करते रहेंगे,” तेजस्वी बोले।

Also Read Story

बिहार: तीसरे चरण में 60% वोटिंग, अररिया में सबसे अधिक मतदान

तेजस्वी यादव की कमर का दर्द बढ़ा, पटना के IGIMS अस्पताल में कराई जांच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राबड़ी देवी सहित 11 MLC ने ली शपथ

अररिया: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

सुपौल लोकसभा चुनाव: चुनाव से दो दिन पहले प्रत्याशी कलीम खान का अपहरण कर पेड़ से लटकाने का आरोप

जो 400 का नारा दे रहे थे, अब सरकार कैसे बचाई जाये सिर्फ इसका प्रयास कर रहे हैं: तारिक़ अनवर

कटिहार: सड़क न बनने से नाराज़ महिलाओं ने घंटों किया सड़क जाम

अररिया: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के मद्देनज़र भारत-नेपाल बॉर्डर सील, आने-जाने पर लगी रोक

किशनगंज में बग़ैर सीजर के महिला ने 5 बच्चों को दिया जन्म, मां और बच्चे स्वस्थ

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

अररिया: निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने पर AIMIM ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित

“हिन्दू, मुस्लिम किये बिना पीएम मोदी पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते”, सहरसा में बोले मनोज झा

BSEB सक्षमता परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, कॉमर्स को वैकल्पिक विषय समूह में किया शामिल

अररिया में भाषण देने के बाद तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत

किशनगंज: कोचाधामन के घूरना में लगी भीषण आग, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

बिहार: मई में बढ़ेगी लू लगने की घटना, अप्रैल में किशनगंज रहा सबसे कम गर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’