बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा चयनित नवनियुक्त महिला शिक्षकों को दो पहिया वाहनों या स्कूटी चलाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एससीईआरटी निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और DIET/CTE/PTEC केंद्र के प्राचार्यों को पत्र जारी कर निर्देश दिये।
पत्र में कहा गया है, “विभिन्न DIET/CTE/PTEC में निरीक्षण के दौरान यह बात स्पष्ट हुई कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर जो अध्यापक आए हैं, उनमें काफी संख्या में महिलाएं हैं। विभाग की मानें तो इन महिला शिक्षकों ने यह इच्छा प्रकट की है कि उन्हें दो पहिया वाहन/स्कूटी का प्रशिक्षण दिया जाए। इससे उनकी आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और विद्यालय समय से पहुंचने में आसानी होगी।
Also Read Story
इसी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने 4 दिसम्बर से शुरू होने वाले बैच में दो पहिया वाहन/स्कूटी के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि प्रशिक्षण अवधि सामान्यतः आधे घंटे (30 मिनट) की हो और यह प्रशिक्षण पीटी (PT) कक्षा के बाद और ट्रेनिंग कक्षा शुरू होने के बीच की अवधि में यानी 06:श.30 से 08.30 पूर्वाह्न के बीच इच्छुक शिक्षकों की संख्या देखते हुए तय किया जाए।
विभाग ने इसके लिये जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मोटर प्रशिक्षण देने वाले संस्थान की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करने तथा प्रति प्रशिक्षु की दर को स्थानीय बाजार दर के आधार पर निगोशियेट (negotiate) कर प्रशिक्षण का काम शुरू करने की हिदायत दी है।
विभाग का मानना है कि चूंकि यह दो पहिया वाहन/स्कूटी का प्रशिक्षण अध्यापकों के प्रशिक्षण का अभिन्न अंग होगा, अतः इसके लिये स्थायी दर भी तय करना उचित होगा। इसके लिये विभागीय स्तर पर तुरंत निविदा निकालने और दर निर्धारित करते हुए प्रति प्रशिक्षणार्थी को दो पहिया वाहन का प्रशिक्षण जल्द शुरू करने का आदेश दिया।
बताते चलें कि BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा के पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद ये नवनियुक्त शिक्षक आवंटित स्कूलों में अपना योगदान देंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।