बिहार के किशनगंज स्थित दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंर्तगत प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के ठीक सामने बुधवार की रात चोरों ने कंप्यूटर की दुकान सहित अन्य दुकानों में चोरी की। घटना को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने दिघलबैंक थाने में लिखित आवेदन दिया है।
दुकानदारों ने बताया कि हर दिन की तरह रात में दुकान बंद कर वे सभी अपने-अपने घर चले गए थे, लेकिन गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकानों में चोरी हो गयी है।
Also Read Story
सूचना पर आनन-फानन में पीड़ित दुकानदार भागे भागे दुकान पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने उनकी दुकानों के चेन तथा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदारों में मनवीर आलम, साजन आलम, मनोज कामती और हलीमुद्दीन शामिल हैं।
पीड़ित कंप्यूटर दुकानदार मनवीर आलम ने बताया कि उनकी दुकान से एक बड़ी बैटरी (बैटरा) और वाई-फाई के सामानों की चोरी हुई है। अन्य दुकानदारों की दुकानों से खाने पीने का सामान व कुछ नगदी ग़ायब हैं। दुकानदारों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद दिघलबैंक थाना पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर जांच कर रही है।
बतातें चले कि आये दिन क्षेत्र में छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, जिसको लेकर लोग परेशान रहते हैं। करीब आठ दिन पहले ही चोरों ने दिघलबैंक बाजार की एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर हजारों रुपये का मोबाइल चोरी कर लिया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।