मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में सरपंच तथा पंचों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का आयोजन बिहार राज्य सरपंच संघ के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर सरपंच तथा पंचों ने एक स्वर में सरकार से वेतन भत्ता, एमएलसी चुनाव में मतदान करने का अधिकार और ग्राम कचहरी में नियमित चौकीदार देने की मांग की।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक उन्हें सम्मान नहीं मिलेगा, तबतक वे अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। टेढ़ागाछ प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष इब्राहिम आलम ने कहा कि उन्होंने संघ की ओर से टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान को 11 सूत्री मांगों को लेकर अपना ज्ञापन सौंप दिया है।
Also Read Story
इस प्रदर्शन में सरपंच नौशाद आलम, निर्मला देवी, इब्राहिम आलम, निरंजन सह, डिंपल देवी, शफीक आलम, कैलाश बोशाक, कलामुद्दीन, प्रतिभा देवी, स्वरामी बेगम, सबजुन निशा, मो. नौशाद आलम तथा कई उप सरपंच पंच शामिल हुए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।