बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों को गलत फोटो की जगह पर सही फोटो दोबारा अपलोड करने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थी 5-6 दिसंबर के बीच अपनी फोटो संबंधी गलती को सुधार सकते हैं।
दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 2 दिसंबर से प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। कई अभ्यर्थियों ने आयोग को सूचित किया था कि एडमिट कार्ड में अद्यतन फोटो अपलोड करते समय गलत फोटो अपलोड होने के कारण एडमिट कार्ड में अन्य व्यक्ति का फोटो दर्ज हो गया है। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद ही आयोग ने फोटों में सुधार करने का अंतिम अवसर दिया है।
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपने डैशबोर्ड पर जाकर अपना सही फोटो अपलोड कर सकते हैं। आयोग ने साफ कर दिया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी तरह का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
सुधार के लिए दी गयी तिथि के बाद भी यदि अभ्यर्थियों के द्वारा अपलोड फोटो/हस्ताक्षर का ईमेज अस्पष्ट/अपठनीय रह जाता है, तो वैसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा-पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो के साथ निर्दिष्ट स्थान पर अपने हस्ताक्षर हिन्दी व अंग्रेजी में करते हुए परीक्षा की निर्धारित तिथि को संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक के पास जमा करेंगे।
केन्द्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/सत्यापन करने के पश्चात ही उन्हें अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 5 दिसंबर से उपलब्ध करायी जायेगी।
Also Read Story
वर्ग 6-8 तथा वर्ग 9-10 से संबंधित जिन अभ्यर्थियों ने सामाजिक विज्ञान (विषय समूह) विषय का चयन किया है और इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र व राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषयों का चयन करने में गलती की है, उन्हें भी गलती को सुधारने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी अर्थात एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।
आयोग ने परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद ओएमआर शीट को सील बंद कराने के पश्चात ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने का निर्देश दिया है। बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा 7-15 दिसंबर के बीच आयोजित की जायेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।