बिहार के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा और सहरसा ज़िले के तीन-तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। मधेपुरा जिले का आलमनगर, बिहारीगंज और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र और सहरसा ज़िले के सोनवर्षा, महिषी और सहरसा विधानसभा एक ही लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं।
बिहार में बदले राजनीतिक समीकरण के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हमने सहरसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उनकी राय जानी। फिलहाल मधेपुरा सीट NDA गठबंधन के पास और जदयू के दिनेश चंद्र यादव यहाँ के सांसद हैं।
पिछले छह चुनावों ने यहाँ राजद और जदयू के बीच सीधा टक्कर देखा है, जिसमें तीन-तीन दोनों पार्टियों की जीत हुई है। इस बार भी यहाँ राजद और जदयू के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल राजद की तरफ से उम्मीदवार का चेहरा तय नहीं है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।