राजद ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी प्रोफेसर मनोज झा को दोबारा राज्यसभा भेज रही हैं। कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन अहमद अशफ़ाक़ करीम को पार्टी दोबारा राज्यसभा नहीं भेजेगी।
अहमद अशफ़ाक़ करीम की जगह राजद, तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव को राज्यसभा भेजेगा।
Also Read Story
उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को उनकी पार्टी तरफ से फिर से राज्यसभा भेजा जा रहा है।
भाजपा-जदयू के उम्मीदवार
वहीं, NDA की तरफ से सभी नए चेहरों को राज्यसभा भेजा जा रहा है। जदयू की तरफ से संजय झा और भाजपा की तरफ से डॉ. भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े और भाजपा के सुशील कुमार मोदी का टर्म अप्रैल में पूरा हो रहा है। लेकिन पार्टी उन्हें फिर से राज्यसभा नहीं भेजेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।