इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का बोलबाला रहा है। तीनों संकाय में लड़कियों ने ही बाजी मारी हैं।
बिहार बोर्ड में साइंस स्ट्रीम से आयुषी नंदनी ने टॉप किया है। उन्हें 94.8 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम से मोहदेसा ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम से सौम्या शर्मा ने 95 फीसदी नंबर लाकर अव्वल दर्जा हासिल किया है।
Also Read Story
बता दें कि साइंस स्ट्रीम की टॉपर आयुषी नंदनी ने खगड़िया के आर लाल कॉलेज से पढ़ाई की है। वहीं, आर्ट्स संकाय में टॉप करने वाली मोहदेसा उच्च माध्यमिक विद्यालय, व्यासी, पूर्णिया की छात्रा हैं। कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप करने वाली छात्रा सौम्या शर्मा ने एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद से पढ़ाई की है।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मंगलवार की दोपहर को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। बोर्ड की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अनुसार, शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में नतीजे घोषित किए गए। शिक्षा मंत्री ने 12वीं परीक्षा परिणाम के साथ ही 2023 के टॉपर्स के नामों की भी घोषणा की।
बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के अनुसार 12वीं के तीनों संकाय में पहला स्थान पाने वाले छात्रों को एक लाख रुपए, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर, दूसरा स्थान लाने वाले छात्रों को 75 हजार रुपए, एक लैपटॉप और किंडल ई- बुक रीडर और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाएं। वहां स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। उसमें लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। क्लिक करने पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन खुल जायेगा। छात्र भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
एसएमएस से भी रिजल्ट
छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 टाइप कर स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद 56263 पर भेज दें। रिप्लाई के तौर पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
