जदयू ने पूर्व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम को एक बार फिर प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी हैं। पूर्व अमौर विधायक सबा जफर को प्रदेश महासचिव पद के लिए मनोनित किया गया है। प्रदेश महासचिव पदों के लिए मनोनित अन्य सदस्यों में पूर्णिया के आशीष कुमार बब्बू, अररिया के मो. नूरुद्दीन खान, कटिहार के संजय श्रीवास्तव शामिल हैं।
प्रदेश कार्य समिति में नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं pic.twitter.com/0Mmx5kwL2c
Also Read Story
— Umesh Singh Kushwaha (@UmeshSinghJDU) March 21, 2023
वहीं, पूर्णिया के अविनाश कुमार, अररिया के पवन मिश्रा, कटिहार के सूरज राय और अररिया के नौशाद आलम को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
