बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र रिजल्ट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड भी परीक्षा का परिणाम जारी करने की पूरी तैयारी कर चुका है।
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने से एक दिन पहले रिजल्ट तिथि की घोषणा करता है। ऐसी संभावना है कि आज किसी भी समय बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के बारे में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
Also Read Story
बिहार बोर्ड ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किया था, जिसमें लगभग 13.18 लाख छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन राज्यभर के 1464 केंद्रों पर किया गया था। ऐसी उम्मीद है कि प्रेस कांफ्रेंस कर रिजल्ट की तिथि की घोषणा की जाएगी।
ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड रिजल्ट
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाएं। वहां स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा। उसमें लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। क्लिक करने पर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन खुल जायेगा।
छात्र भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
एसएमएस से भी रिजल्ट
छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 12 टाइप कर स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद 56263 पर भेज दें। रिप्लाई के तौर पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
