बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है। जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन के लिये रजिस्ट्रेशन कर लिया है, वे आॕनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
इस बीच आयोग ने कहा है कि वेबसाइट सर्वर मेंटनेंस के कारण 18-20 नवंबर के बीच सेवाएं बाधित रहेंगी। इसकी वजह से वर्तमान में चल रहे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और 32वीं न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो सकेगा।
Also Read Story
आयोग के अनुसार, 20 नवंबर के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया और 32वीं न्यायिक सेवा (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया सुचारू ढंग से शुरू होगी।
बताते चलें कि BPSC शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों में 1,19,969 शिक्षक पदों के लिये परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा दूसरे चरण में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत स्कूलों के 1,401 शिक्षक पदों और पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण विभाग अंतर्गत 916 शिक्षक पदों के लिये भी परीक्षा होगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
