केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज में आ रहे हैं।
मामले की जानकारी देते हुए भाजपा विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बिहार के नौ जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।
Also Read Story
डॉ जायसवाल ने कहा कि 24 सितंबर को भागलपुर और पूर्णिया प्रमंडल के अधिकारियों और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बैठक कर बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
भाजपा नेताओं की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की तैयारी तेज
पूर्णिया: जिलों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल, गड्ढे दे रहे हादसे को दावत
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
