Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

भाजपा नेताओं की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की तैयारी तेज

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
amit shah

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय सीमांचल दौर पर आ रहे हैं। इस दौरे को लेकर सीमांचल के भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं में उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को कटिहार में बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ साथ केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे। इससे पूर्व बीती शाम कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद के आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक रखी गई थी ।


कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमले किए। नीतीश कुमार के पीएम बनने के सपने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “उनके कार्यकर्ता जो कह रहे थे – नीतीश कुमार पीएम, नीतीश कुमार पीएम, इसका मतलब था नीतीश कुमार पलटी मार। कहीं ऐसा न हो कि नीतीश जी फिर से पलटी मार कर कहीं और चले जाएं।”

Also Read Story

सहरसा में CPI ने 17 सूत्री मांगों के साथ विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला, थाना प्रभारियों के खिलाफ नाराजगी

AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने वक्फ संशोधन बिल को बताया भारतीय मुसलमानों के ताबूत में आखिरी कील

जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, कहा – “मात्र एक बच्चा हो”

स्कूल से कॉलेज तक टॉपर रहे CPI(M) नेता सीताराम येचुरी राजनीति में कैसे आये?

‘जेल में 90% आदमी हमारे लोग हैं’, राजद विधायक इज़हार असफी की शिक्षक को धमकी

कटिहार के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम का होगा कायाकल्प, कटिहार सांसद ने लिया जायजा

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोध में AIMIM की बैठक, “वक़्फ़ ज़मीनों पर क़ब्ज़ा की है कोशिश”

उत्तर बंगाल: अलग राज्य का मुद्दा, राजनीति और हकीकत

जन सुराज ने बिना सहमति के जिला कार्यवाहक समिति में डाले नेताओं के नाम

purnia bjp office

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर तंज करते हुए संजय जायसवाल ने कहा, “जिस तरह तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने सार्वजनिक मंच पर नीतीश जी का हाथ पकड़ कर बैठाया था, उसके बाद नीतीश जी किसी तथाकथित प्रधानमंत्री से अकेले में ही मिलेंगे सार्वजनिक तौर पर नहीं मिलेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी अपने बिहार राज्य को संभाल लेते और 50 सीट भी ले आते तो बड़ी बात होती।”


उन्होंने शराब की बोतलों से चूड़ी बनाने की योजना पर भी कटाक्ष किया और कहा, “शराब की बोतलों से चोरी के लिए करोड़ों की फैक्ट्री लगाएंगे, वह भी जानते हैं कि करोड़ों की फैक्ट्री लगेगी, तो बोतल की सप्लाई रेगुलर बनी रहेगी। उनका उत्पाद विभाग भी मान रहा है कि उसे शराब की दस में से नौ खेप पार कराना है और एक खेप पकड़ना है।”

उन्होंने नीतीश को आत्म केंद्रित बताते हुए कहा कि नीतीश खुद को चने के झाड़ पर खड़ा कर लालकिले पर झंडा फहराना चाहते हैं।

अमित शाह के बिहार दौरे की खबर आते ही सीमांचल में एक खबर सनसनी की तरह फैल रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि अमित शाह सीमांचल के शहरों को असम के कुछ जिलों से मिलाकर इस चिकन नेक वाले इलाके को केंद्र शासित राज्य में तब्दील करने वाले हैं। इस खबर की पुष्टि के लिए जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो संजय जायसवाल ने खबर को बेबुनियाद और बचकानी बताया। उनके अनुसार, सीमांचल बिहार का एक अहम हिस्सा है और इसे राज्य से अलग करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता।

उन्होंने सिलीगुड़ी-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे बनाने की बात की और कहा कि जल्द इस परियोजना पर भी काम शुरू होने वाला है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह बिहार दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भाजपा बिहार की सियासत में बैक सीट पर आ चुकी है। महागठबंधन की दोबारा सरकार बनने के महज डेढ़ महीने बाद होने वाले इस दौरे को 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।

sanjay jaiswal in purnia

2019 के लोकसभा चुनाव में सीमांचल की 4 सीटों में से बीजेपी केवल एक ही सीट जीत सकी थी। इसे देखते हुए अमित शाह का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

कटिहार में एक निजी कार्यक्रम में मौजूद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग यहां बिहार में बेरोजगारी और कोसी की बाढ़ पर बात करने नहीं आ रहे हैं। न ये शिक्षा पर बात करेंगे, ना ही बिहार में बीमारियों की समस्याओं पर।

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से बिहार के लिए 1000 करोड़ रुपये के पैकेज देने की मांग भी कर डाली। साथ ही साथ उन्होंने सीमांचल में जूट और गन्ना फैक्ट्री लगाने के लिए भी मदद करने को कहा। पप्पू यादव ने भाजपा को नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सीमांचल अमन पसंदों की धरती है। यहां नफरत पैदा कर अमित शाह जी और नड्डा जी राज नहीं कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बारे में पूछने पर पप्पू यादव, नीतीश के समर्थन में नजर आए और कहा कि ऐसा करने का अधिकार उन्हें संविधान देता है और इसमें कोई बुराई नहीं है।


किशनगंज में डबल मर्डर: मॉब लिंचिंग या शराब कारोबारियों का गैंगवार?

पश्चिम बंगाल में इस्लामपुर जिले की मांग क्यों हो रही है?


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दिया पार्टी से इस्तीफा

राज्यसभा उपचुनाव: एनडीए की तरफ़ से उपेन्द्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्र ने भरा पर्चा

जन सुराज बनने से पहले ही संगठन के अंदर विरोध शुरू, गुस्से में हैं कार्यकर्त्ता

प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आयी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ BJP नेताओं ने किया गलत व्यहवार

बिहार की दो राज्यसभा सीट समेत 12 सीटों के लिये 3 सितंबर को वोटिंग

बिहार: राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता क्यों हुई रद्द?

भाजपा व बजरंग दल ने गौ रक्षक स्वयंसेवी संस्था के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये