बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम मंगलवार को किशनगंज पहुंचे और संगठन की मजबूती के लिए राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिले की जनसमस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर आपदा प्रबंधन मंत्री ने पत्रकारों को भाजपा के शीर्ष मंत्रियों के लगातार सीमांचल के क्षेत्रों में दौरे पर कहा कि सीमांचल की धरती पाक और पवित्र सरजमीं है, जो पूरे देश में गंगा जमुनी तहजीब का बेमिसाल उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सीमांचल अखण्ड है और कोई इसपर बुरी नजर डालने का प्रयास करता है, तो यहां की जनता इसका जवाब देने को तैयार है। मंत्री ने कहा कि बिहार के कप्तान नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नजर सीमांचल पर है। यहां की शांति कोई भंग नहीं कर सकता।
Also Read Story
वहीं, शाहनवाज सीएम नीतीश कुमार के पीएम मेटेरियल के सवाल पर बोले ये शीर्ष नेतृत्व तय करेंगे।
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री ने बिहार में जंगल राज की वापसी के भाजपा के आरोप पर कहा कि केंद्र सरकार को सीमांचल की बदहाली, बेरोजगारी नहीं दिख रही है। सीमांचल में उद्योग कल कारख़ाने नहीं हैं, वो दिख नहीं रहा है। सीमांचल प्राकृतिक आपदाओं का क्षेत्र है। लेकिन, केंद्र सरकार द्वारा सीमांचल के लिए आज तक कुछ खास नहीं किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज में आगमन पर उन्होंने स्वागत कर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री से मांग करेंगे कि सीमांचल के लोगो की बदहाली दूर कीजिए। यहां के लोगों को रोजगार दे, यहां उद्योग कल कारखाने का जाल बिछाए।
भाजपा नेताओं की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की तैयारी तेज
किशनगंज में डबल मर्डर: मॉब लिंचिंग या शराब कारोबारियों का गैंगवार?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
