किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित चोपड़ा बखाड़ी चौक के पास ग्रामीणों ने अररिया-जोगबनी एनएच 327E पर पुल निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 6 महीने पहले उनके और तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर राम गोपाल राना के बीच लिखित समझौता हुआ था। समझौते में यह तय पाया था कि चोपड़ा बखाड़ी चौक पर अंडर पास या एनएच पर चढ़ने के लिए पश्चिमी ओर तक लिंक-रोड बनाया जाएगा, उसके बाद ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा।
17 जनवरी 2023 को लिखे गए समझौता पत्र में जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के वरिष्ट परियोजना प्रबंधक ने लिखा, ”जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, लिंक रोड का लेवल यथावत रखा जाएगा जिससे मार्केट में कोई व्यवधान या अवरोध न हो, यह भी माना गया डी लिंक रोड सामने न होकर पश्चिम की तरफ 50 से 75 मीटर दूर मेन रोड से जुड़ेगा। पूर्व दिशा में भी दुकानों के लिए 10 फीट का रास्ता और प्रोटेक्शन वाल के साथ उपलब्ध कराया जायगा जो कि 30 फीट रोड के साथ जुड़ा होगा।”
Also Read Story
इस मामले में यह बताना अहम है कि वर्तमान में राम गोपाल राना सहित एनएन निर्माण कंपनी के कई अधिकारियों का तबादला हो चुका है।
समझौते के उलट अभी तक चोपड़ा बखाड़ी चौक पर अंडर पास या लिंक रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। चौक से थोड़ी दूर पूरब की ओर पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर ग्रामीण एनएचआई पर समझौता से मुकार जाने का आरोप लगाकर निर्माण कार्य न होने पर अड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचे एनएच निर्माण कंपनी जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है।
निर्माण कार्य से नाखुश ग्रामीणों का कहना है कि चोपड़ा बखाड़ी चौक डीबी 50, मौलाना असरारुल हक पथ और दांती सुन्दरबाड़ी प्रधानमंत्री सड़क एनएच पर आकर क्रॉस होती है, जिससे हल्दिखोड़ा, सुन्दरबाड़ी, कोचाधामन, बिशनपुर, मजकुरी, कैरीबीरपुर, बलिया आदि पंचायतों के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को रोजमर्रा के कामकाज के लिए एनएच के इस पार से उस पार आवागमन करना पड़ता है। चौक के सैकड़ों दुकानदारों को भी इस पार से उस पार आना-जाना होता है। पुल निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों के आने का रास्ता बंद हो जाएगा।
ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से लिखित मांग की है कि एक तरफ से दूसरी तरफ आसानी से आने-जाने के लिए अंडर पास या लिंक रोड बनवाया जाए। साथ ही ग्रामीणों ने सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भी ईमेल के द्वारा मांग पत्र भेजा है।
निर्माण कार्य के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक चोपड़ा बखाड़ी चौक पर इस पार से उस पार आने जाने के लिए अंडर पास या लिंक रोड नहीं बनाया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और निर्माण कार्य भी होने नहीं दिया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।