उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल हादसे के दसवें दिन मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली फोटो और वीडियो सामने आई। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे की मदद से सुरंग में फंसे श्रमिकों की फोटो और वीडियो बनाने में सफलता पाई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 41 मजदूर सुरक्षित और सही हालत में हैं। इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद सभी को थोड़ी राहत मिली है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सभी मजदूर कैमरे के आगे खड़े हैं और उनसे वाईफाई वॉकी-टॉकी से संपर्क भी किया गया।
Also Read Story
वीडियो सामने आने के बाद सभी फंसे हुए मजदूरों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। मजदूरों से बातचीत भी की गई, जिसमें मजदूरों ने वहां से जल्द से जल्द निकालने की अपील की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो और तस्वीर बाहर आने के बाद घटनास्थल पर काम कर रहे अधिकारियों से बातचीत की और रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट भी लिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्कयारा सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने के वजह से पिछले रविवार (12 नवंबर) से 41 मजदूर फंसे हुए हैं। सुरंग में बिहार के पांच मज़दूर भी फंसे हैं। सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
बताते चलें कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना का हिस्सा है, जो बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे हिंदू तीर्थ स्थलों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिये बनाया जा रहा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।