Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

सुपौल: 36 घंटे में तीन हत्याएं, नए पुलिस कप्तान के लिए चुनौती

शैशव यादव 2007-2010 तक सुपौल में सदर एसडीपीओ के पद पर कार्यरत थे। उनके सुपौल एसपी बनने के 36 घंटे के भीतर जिले में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। ऐसे में नए पुलिस कप्तान के लिए इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती है।

Rahul Kr Gaurav Reported By Rahul Kumar Gaurav |
Published On :

8 अप्रैल को सुपौल के तत्कालीन एसपी डी अमरकेश को पश्चिमी चंपारण जिले के एसपी की कमान सौंपी गई जबकि बीएमपी 13 दरभंगा के कमांडेंट शैशव यादव को सुपौल का एसपी बनाया गया। शैशव यादव 2007-2010 तक सुपौल में सदर एसडीपीओ के पद पर कार्यरत थे। उनके सुपौल एसपी बनने के 36 घंटे के भीतर जिले में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। ऐसे में नए पुलिस कप्तान के लिए इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती है।

स्थानीय पत्रकार विमलेंदु के मुताबिक, जिले में आपराधिक वारदात दिनों-दिन बढ़ता ही जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर शैशव यादव का कार्यकाल ठीक था। अपराध का ग्राफ कम था। उम्मीद है कि नए एसपी के रूप में भी स्थिति ऐसे ही रहेगी। अभी की स्थिति एक तरफ पुलिसिंग पर बड़े सवाल खड़े कर रही है, वहीं आम जनमानस में दहशत है।

Also Read Story

कटिहार: खेत से मिली 54 वर्षीय स्कूल गार्ड की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सोने की तस्करी करते किशनगंज का व्यापारी दिनेश पारीक समेत तीन लोग गिरफ्तार

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: दंपति के हाथ-पांव बांध लाखों के गहने लूटकर 6 बदमाश फरार

पूर्णिया में साइबर ठगों ने व्यवसाई के बैंक खाते से उड़ाये साढ़े पांच लाख रुपये, एक महीने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर

हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 1.68 लाख रुपये की लूट

कटिहार के आजमनगर में भीषण डकैती, फायरिंग और बम धमाकों से दहला गांव

किशनगंज: पेड़ से लटका मिला 17 वर्षीय युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ओडिशा से आया था नीरज पासवान हत्याकांड का शूटर, कटिहार एसपी ने और क्या क्या बताया

गौरतलब हो कि 8 अप्रैल यानी शनिवार को सुपौल स्थित किशनपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 10 फुलकाहा निवासी गजेंद्र मंडल के 21 वर्षीय पुत्र राम सागर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और शव झाड़ी में फेंक दिया गया था। मृतक के पिता गजेंद्र मंडल के मुताबिक, उनका बेटा उनसे 50 हजार रुपए लेकर कॉफी शॉप का सामान खरीदने के लिए गया था। जब शाम ढलने के बाद वह वापस घर नहीं आया, तो उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन राम सागर का कोई अता पता नहीं चल सका। फिर पुलिस ने अगले दिन राम सागर की घटना के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक, युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या की गयी है। रामसागर, कुमरगंज गांव स्थित बजाज शोरूम के बगल में कॉफी की दुकान संचालित करता था।


इस हत्या के दूसरे दिन यानी 9 अप्रैल की शाम 6 बजे लॉ का छात्र आशीष सुपौल से अपने घर बेला अपनी 12 साल की भतीजी को डॉक्टर के पास एडमिट कर लौट रहा था। वह अपने बड़े भाई आशीष को लेने के लिए घर आ रहा था, क्योंकि अस्पताल में सिर्फ उसकी भाभी और भतीजी थी। इसी क्रम में बीना बेला रोड ढपरिया बसुआर के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। आशीष इसी साल से सुपौल कोर्ट में वकालत का काम शुरू करने वाला था। आशीष के बड़े भाई रविन्द्र ने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

उसी रोज 9 कोशी पुर्वी तटबंध पर कटहारा कदमपुरा पंचायत के खखई गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 06 निवासी मनोज यादव के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

ग्रामीणों और प्रिंस के दोस्त के मुताबिक, शव को सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा। प्रिंस के चेहरे, सिर सहित पूरे शरीर में चोट के निशान हैं। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की रात डिग्री कॉलेज के समीप स्थित लॉज में हुई राम सागर की हत्या में जिन 4 लोगों की संलिप्तता की बात कही गई थी, उनमें प्रिंस भी एक था।

सुपौल के छात्र संघ के नेता राहुल कुमार बताते हैं, “36 घंटे में 3 मर्डर सुपौल के पुलिस अधिकारी के कार्यशैली पर सवाल उठा रही है। 25 साल से कम उम्र के लड़के नशे की वजह से अपराधी बन रहे है। शहर में जगह-जगह कैमरा लगाकर और नशे पर अंकुश लगाकर ही अपराध से बचा जा सकता है।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

एल एन एम आई पटना और माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ा हुआ हूं। फ्रीलांसर के तौर पर बिहार से ग्राउंड स्टोरी करता हूं।

Related News

कटिहार: भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

कटिहार: स्कूल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 गिरफ्तार

अररिया: बेख़ौफ अपराधियों ने हथियार दिखाकर बैंक कर्मी से लूटे 12 लाख रुपये

कटिहार में पत्नी के कर्ज को लेकर विवाद में पति ने तीन बच्चों समेत खुद को लगाई आग

अररिया में मूर्ति विसर्जन से आता ट्रैक्टर कैसे हुआ दुर्घटना का शिकार?

अररिया में सरस्वती विसर्जन से लौटता ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?