Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

शिक्षकों को बच्चों से 15 मिनट पहले स्कूल आना पड़ेगा: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा था, “डिपार्टमेंट ने 9 बजे से 5 बजे (स्कूल का समय) तक किया था। हमने तो पहले ही कहा था कि 9 बजे से 5 बजे नहीं होना चाहिये। 10 बजे से 4 बजे होना चाहिये।”

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
nitish-kumars-social-engineering-in-ticket-distribution

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि शिक्षकों को बच्चों के आने से 10-15 मिनट पहले स्कूल आ जाना चाहिये। नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने विभाग को मंगलवार को ही निर्देश दे दिया है और वह लागू भी हो गया है।


हालांकि, नीतीश के बयान के बाद भी विपक्षी विधायकों का हंगामा जारी रहा। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और कहा कि विपक्ष का ऐसा करना ग़लत है।

स्कूल में पठन-पाठन के समय को लेकर नीतीश कुमार ने कहा, “कल मैंने कह दिया था वो लागू हो गया है। कल ही हमने कह दिया है, आप जान लीजिये जो होगा वो 10 बजे से 4 बजे होगा स्कूलों में। टीचर को बच्चों से 10 मिनट पहले आ जाना चाहिये। यही तरीक़ा है।”


उन्होंने आगे कहा, “टीचर भी 15 मिनट पहले आ जायेगा ताकि बच्चों की पढ़ाई 10 बजे से हो और 4 बजे तक पढ़ाई पूरी हो जायेगी तो वो (टीचर) 15 मिनट के बाद चला जायेगा। यही है नियम पहले से… टीचर को हमेशा बच्चे-बच्चियों से 10-15 मिनट पहले आना पड़ता है। उनको 15 मिनट पहले आ ही जाना पड़ेगा।”

हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद भी विपक्षी विधायकों का हंगामा जारी रहा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर विपक्षी विधायकों ने नारेबाज़ी भी की।

नारेबाज़ी से तंग आकर नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों को जमकर सुनाया। उन्होंने विपक्षी विधायकों को कोसते हुए कहा कि वे जितना मुर्दाबाद के नारे लगाएंगे, उतना ही कम संख्या में अगली बार विधानसभा में आएंगे।

“आप हमारा मुर्दाबाद लगाते हैं हम आपका जिंदाबाद कहते हैं। आप ज़िंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये। जितना मुर्दाबाद करते रहियेगा, उतना ही ख़त्म हो जाइयेगा। आप लोग बड़ी कम संख्या में अगली बार आइयेगा। एक सीट भी नहीं मिलेगा। यह जान लीजिये,” उन्होंने कहा।

Also Read Story

दशकों पुरानी मांग पूरी, टेढ़ागाछ को मिलेगा डिग्री कॉलेज

बिहार के सरकारी विद्यालयों में लिपिक व चपरासी पदों पर होगी नियुक्ति, अनुकंपा का भी रास्ता खुला

स्थानांतरित शिक्षकों के लिए विद्यालय आवंटन प्रक्रिया शुरू

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने के बावजूद अभ्यर्थी बेरोज़गार, महीनों बाद भी नियुक्ति नहीं

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?

अररिया के सैकड़ों शिक्षकों का एरियर सालों से लंबित, डीपीओ पर अनियमितता का आरोप

जब मैट्रिक परीक्षा केंद्र में फैल गई भूत-प्रेत की अफ़वाह

बिहार के ग्रामीण स्कूलों में नामांकन बढ़ा, लेकिन पढ़ने-लिखने की चुनौतियाँ बरकरार

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: देरी से पहुंचने पर नहीं मिला प्रवेश, रो पड़ीं छात्राएं

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “कल ही हमने कह दिया लागू हो गया। कहियेगा अधिकारी को हटाइये…सरकारी अधिकारी को किसी पद से हटाना और उसकी मांग करना ग़लत है। ईमानदार आदमी के ख़िलाफ आपलोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जो सबसे ईमानदार हैं उसके खिलाफ कार्रवाई कर दें? ऐसे अधिकारी जो किसी का इधर-उधर नहीं सुनता है उसी के खिलाफ एक्शन लेते?”

बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलावर को विधानसभा में कहा था कि स्कूलों के लिये 9-5 का समय सही नहीं है, इसमें सुधार करवाना पड़ेगा।

नीतीश कुमार ने कहा था, “डिपार्टमेंट ने 9 बजे से 5 बजे (स्कूल का समय) तक किया था। हमने तो पहले ही कहा था कि 9 बजे से 5 बजे नहीं होना चाहिये। 10 बजे से 4 बजे होना चाहिये।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

बिहार: इंटर परीक्षार्थियों के लिए निर्देश जारी, नियम तोड़ने पर होगी कानूनी कार्रवाई

प्रोफेसर विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति

70वीं BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन का क्या है पूरा मामला

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 क्या कहती है?

बिहार बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, पूरा टाइम-टेबल यहां पढ़ें

BPSC परीक्षा में नहीं होगा नॉर्मलाइज़ेशन, आयोग बोला- अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे कोचिंग संचालक

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

डायन बता पांच लोगों को ज़िंदा जलाने वाला पूर्णिया का गांव अंधविश्वास के दलदल से कब निकल पाएगा?

हिरासत में मौतों का केंद्र अररिया! फिर एक मौत, उठने लगे सवाल

बहादुरगंज का ‘साइको पुलिसवाला’, क्रूरता के कई मामले आये सामने

बिहार में नदी कटाव के साए ज़िंदगियाँ और जगती उम्मीदें

सहरसा में कोसी से सटे दर्जनों गांवों पर मंडराया बाढ़-कटाव का खतरा