बिहार के पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित इंजीनियर लॉज में मंगलवार की रात 22 वर्षीय एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मो. मुश्फिक उर्फ बाबू आलम के रूप में हुई है। वह डगरूआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था।
घटना की जानकारी देते हुए लॉज में रह रहे एक छात्र ने बताया कि मुश्फिक दवाई की एक दुकान पर काम करता था और साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था। वह पिछले दो-तीन दिन से दुकान पर नहीं जा रहा था और ज्यादातर वक्त कमरे में ही रहता था।
Also Read Story
मंगलवार शाम में कई बार फोन करने के बाद भी उसने कॉल नहीं उठाया, तो एक अन्य छात्र ने खिड़की से झांक कर देखा और उसे फंदे से लटका पाया। इसकी सूचना छात्र के घर वालों के साथ-साथ पुलिस को भी दी गई।
पुलिस लाश के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है। हालांकि, छात्र ने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया है।
मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। नोट में मृतक ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिये किसी को दोषी नहीं ठहराया जाये। उन्होंने नोट में लिखा कि वह एक ऐसे दुख से गुजर रहा था, जिसको वह किसी को नहीं बता सकता था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।