आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के दौरे पर आ रहे हैं। 16-18 फरवरी के बीच किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनका कार्यक्रम होगा।
पार्टी स्तर पर उनके आगमन को लेकर तैयारी ज़ोरों पर है। एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और पूर्णिया के अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज के पौआखाली, कोचाधामन के रहमतपाड़ा और बायसी के डगरूआ में लोगों को संबोधित करेंगे।
Also Read Story
उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को वह वापस लौट जाएंगे। ईमान ने कहा कि उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और असदुद्दीन ओवैसी आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे।
वहीं, AIMIM नेता आदिल हसन ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के हक और हकूक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में AIMIM पार्टी काफी मजबूत है और आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर चुनाव लड़वाने की मांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की जायेगी।
“बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के दिल में सीमांचल बसा है। हिंदुस्तान में ही नहीं पूरी दुनिया में जहां भी गए हैं वह…अमेरिका गए, यूरोप गए या भारत का सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर पार्लियामेंट गए। हिंदुस्तान में कहीं भी गए सीमांचल का उन्होंने जिक्र किया है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “सीमांचल की लड़ाई जितनी मजबूती से असदुद्दीन ओवैसी ने लड़ी है उतना वक्त के हुक्मरानों ने नहीं लड़ा है। दिल्ली सरकार हो या बिहार सरकार सबने सीमांचल के साथ नाइंसाफी की। तस्लीमुद्दीन साहब सीमांचल की लड़ाई लड़ते थे उस लड़ाई को अगर आगे बढ़ाया तो वो अख्तरुल ईमान साहब ने बढ़ाया है।”
बताते चलें कि एआईएमआईएम का किशनगंज से लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर से विधायक अख्तरूल ईमान किशनगंज से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।