बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा है कि वह विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा संचालन के लिये बनी नियमावली के अनुरूप ही काम कर रहे हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वह 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में अध्यक्ष के तौर पर आयेंगे। बताते चलें कि 12 फरवरी को भाजपा के सहयोग से बनी नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
Also Read Story
“जब स्पीकर के खिलाफ कोई सदस्य अविश्वास प्रस्ताव संकल्प दे देते हैं तो उसमें (नियमावली में) निहित है कि वो अविश्वास प्रस्ताव के 14 दिन बीत जाने या 14वें दिन…प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष उस दिन तक अध्यक्ष हैं, जिस दिन तक कि उस प्रस्ताव पर मतदान नहीं हो जाता है,” उन्होंने कहा।
विधानसभा स्पीकर ने आगे कहा, “जो प्रक्रिया है उसके तहत जो आवश्यकता होगी और जो कानून कहेगा वो मैं करूंगा। मैं नियम को मानने वाला व्यक्ति हूं और मैं नियमानुसार चल रहा हूं। नियमानुसार ही मैं कार्यवाही करूंगा।”
मालूम हो कि 12 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बिहार में बदले सियासी समीकरण के बाद बिहार विधानसभा का यह पहला सत्र है। 12 फरवरी को ही बिहार सरकार के खिलाफ और विधानसभा स्पीकर के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्तावों पर वोटिंग होनी है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।