Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

आसमान में दिखने वाली तारों की बारात असल में क्या है?

स्टारलिंक सैटेलाइट के समूह में 60 सैटेलाइट मौजूद होते हैं। जब ये एक साथ चलते हैं तो लगता है कि कोई तारों की रेलगाड़ी गुजर रही हो। एक सैटेलाइट का वज़न लगभग 260 किलोग्राम और आकार एक चिपटे कार के बराबर होता है।

shah faisal main media correspondent Reported By Shah Faisal and Nawazish Alam |
Published On :

कुछ दिनों पहले हम सब ने आसमान में एक तारों की बारात देखा था। सब अनुमान लगा रहे थे कि ये कोई एलियन (Alien) का काफिला है या फिर कोई चमत्कार है। तहक़ीक़ात करने पर पता चला कि ये कोई सितारों की बारात नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के कंपनी स्पेसएक्स के सैटेलाइट स्टारलिंक (Starlink) का समूह है। स्टारलिंक सैटेलाइट समूह द्वारा एलन मसक कई देशों में किफायती दरों पर हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा प्रदान करने का दावा करते हैं। स्टारलिंक ने अभी तक भारत में इंटरनेट सेवा शुरू नहीं की है।

स्टारलिंक सैटेलाइट से कैसे चलता है इंटरनेट

आमतौर पर इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी संचार टावरों द्वारा अपने ग्राहकों को इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। लेकिन एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट सेवा लोगों तक पहुंचाती है। स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा लेने के लिए ग्राहकों को अपने घरों पर एक डिश एंटीना जैसी राउटर इंस्टाल करना होता है।

Also Read Story

बिहार: तीसरे चरण में 60% वोटिंग, अररिया में सबसे अधिक मतदान

तेजस्वी यादव की कमर का दर्द बढ़ा, पटना के IGIMS अस्पताल में कराई जांच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राबड़ी देवी सहित 11 MLC ने ली शपथ

अररिया: लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

सुपौल लोकसभा चुनाव: चुनाव से दो दिन पहले प्रत्याशी कलीम खान का अपहरण कर पेड़ से लटकाने का आरोप

जो 400 का नारा दे रहे थे, अब सरकार कैसे बचाई जाये सिर्फ इसका प्रयास कर रहे हैं: तारिक़ अनवर

कटिहार: सड़क न बनने से नाराज़ महिलाओं ने घंटों किया सड़क जाम

अररिया: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के मद्देनज़र भारत-नेपाल बॉर्डर सील, आने-जाने पर लगी रोक

किशनगंज में बग़ैर सीजर के महिला ने 5 बच्चों को दिया जन्म, मां और बच्चे स्वस्थ

इस राउटर के जरिये से ग्राहक सीधे सैटेलाइट से जुड़कर हाई स्पीड इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं। इस सैटेलाइट समूह का काम धरती का चक्कर लगाकर ग्राहकों के एंटीना से कनेक्शन बनाए रखना है। हजारों स्टारलिंक सैटेलाइट्स धरती का चक्कर काटते रहते हैं। जब ये सैटेलाइट समूह पृथ्वी के निचले कक्ष में होते हैं, तो धरती से नजर आने लगते हैं।


क्या है स्टारलिंक सैटेलाइट

स्टारलिंक एक निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी स्पेस एक्स (Space X) द्वारा विकसित सैटेलाइट नेटवर्क है, जो सुदूर इलाकों में कम लागत पर इंटरनेट सेवा पहुंचाती है। इस सैटेलाइट समूह में 60 सैटेलाइट मौजूद होते हैं। एक सैटेलाइट का वज़न लगभग 260 किलोग्राम और इसका आकार एक चिपटे कार के बराबर होता है। प्रत्येक सैटेलाइट में एक सोलर पैनल लगा होता है, जो सूर्य के प्रकाश को प्रतिबिंबित करता है। इसी वजह से ये सैटेलाइट दूसरे सैटेलाइट के मुकाबले में बहुत ज्यादा चमकीले दिखाई देते हैं।

स्टारलिंक रियूजेबल रॉकेट ‘फाल्कन-9’ के द्वारा सैटेलाइट लॉन्च करती है। इन सैटेलाइट्स को पृथ्वी की सतह से लगभग 290 किलोमीटर ऊपर कक्ष में स्थापित किया जाता है। इन उपग्रहों का उद्देश्य दुनिया भर में लगातार इंटरनेट प्रदान करना है। ये उपग्रह ग्राउंड स्टेशनों के साथ संचार कर इंटरनेट को लगातार ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। ये ग्राउंड स्टेशन अमेरिका के टेक्सास राज्य के न्यू ब्रौनफेल्स, बोका चीका, सैंडर्सन, मैकग्रेगर और हैम्पशायर शहर में मौजूद हैं।

स्पेस एक्स द्वारा पहला सैटेलाइट 2019 में लॉन्च किया गया था। जुलाई 2023 तक पृथ्वी के कक्ष में 4,000 से अधिक स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च किये जा चुके हैं। आने वाले वर्षों में कंपनी द्वारा 40,000 से भी अधिक सैटेलाइट को लॉन्च करने की योजना है।

जानिए कब गुजरेगी ये सैटेलाइट समूह आपके इलाके से

अगली बार यह तारों की लाइन आपके इलाके से कब गुजरेगी, इसकी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं। आपको सिर्फ फाइंड स्टारलिंक https://findstarlink.com/ की वेबसाइट पर जाना है, और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना है।

आप इस वेबसाइट (https://james.darpinian.com/satellites/?special=starlink) पर जाकर भी तारों की अपने इलाके से गुजरने की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

स्टारलिंक को लेकर खगोलविद जता चुके हैं चिंता

एलन मस्क की इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर खगोलविद (Astronomers) कई बार चिंता जता चुके हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट इस समय पृथ्वी के कक्ष में मौजूद हजारों सैटेलाइट का एक हिस्सा मात्र हैं। जैसे-जैसे कक्ष में सैटेलाइट की संख्या बढ़ती जाएगी, सैटेलाइट के आपस में टकराने की संभावना भी बढ़ती जाएगी।

अगर आपस में ये सैटेलाइट टकरा जाएंगे तो अंतरिक्ष से इसके टुकड़े अनियंत्रित रूप से पृथ्वी पर गिर सकते हैं या दूसरे सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि कंपनी का दावा है कि अगर ये सैटेलाइट आपस में टकराते भी है, तो आकार में छोटे और अपनी खास बनावट की वजह से पृथ्वी के सतह पर गिरने से पहले ही जलकर राख हो जाएंगे।

दूसरी चिंता जो खगोलविदों ने जताई है, वो यह है कि रात के समय आकाश में स्टारलिंक सैटेलाइट बहुत ज्यादा चमकते हैं, जो अन्य सभी उपग्रहों की तुलना में बहुत ज्यादा है। खगोलविदों का मानना है कि स्टारलिंक सैटेलाइट के ज्यादा चमकने की वजह से दूसरे सैटेलाइट के ब्रह्मांड का अध्ययन करने की क्षमता में प्रभाव पड़ रहा है। ज्यादा चमकीले होने की वजह से दूरबीन से देखने पर ये सैटेलाइट चमकीली धारियों के रूप में दिखाई देते हैं, जिससे आकाशगंगाओं और तारों के अवलोकन पर असर पड़ सकता है।

इस पर स्टारलिंक का कहना है कि कंपनी सैटेलाइट्स को कम चमकीला बनाने का प्रयास कर रही है। कंपनी खगोलविदों के समूह के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि स्टारलिंक सैटेलाइट के प्रभाव को दूसरे सैटेलाइट पर पड़ने से रोका जा सके। कंपनी ने जनवरी 2020 में एक सैटेलाइट लॉन्च किया, और इस सैटेलाइट की चमक को कम करने के लिए गहरे रंग का लेप इसपर चढ़ाया गया था।

इसके अतिरिक्त हजारों स्टारलिंक सैटेलाइट के रात के समय आकाश में लगातार दिखने से रात के समय की आकाश की प्राकृतिक सुंदरता को खराब कर सकता है, और खगोलविदों के कार्य को और अधिक कठिन बना सकता है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Related News

अररिया: निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने पर AIMIM ने जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित

“हिन्दू, मुस्लिम किये बिना पीएम मोदी पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत सकते”, सहरसा में बोले मनोज झा

BSEB सक्षमता परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, कॉमर्स को वैकल्पिक विषय समूह में किया शामिल

अररिया में भाषण देने के बाद तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत

किशनगंज: कोचाधामन के घूरना में लगी भीषण आग, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे

15 मई तक आयेगा बिहार कृषि सेवा और BPSC ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा का रिज़ल्ट

बिहार: मई में बढ़ेगी लू लगने की घटना, अप्रैल में किशनगंज रहा सबसे कम गर्म

One thought on “आसमान में दिखने वाली तारों की बारात असल में क्या है?

  1. भारत सरकार को भी अनुमति दे दे ना चाहिए इस सेटेलाइट का ताकि भारत वासियों को भी इस चीज का लाभ पहुंच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अररिया में पुल न बनने पर ग्रामीण बोले, “सांसद कहते हैं अल्पसंख्यकों के गांव का पुल नहीं बनाएंगे”

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’