कुलसचिव डॉक्टर घनश्याम राय ने पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया को पत्र लिखकर पूर्णिया विश्वविद्यालय (पीयू) के नाम पर संचालित की जा रही फर्ज़ी वेबसाइट “www.purneauniversity.org” को बंद कर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले पूर्णिया विश्वविद्यालय में बतौर प्रोग्रामर तैनात प्रशांत कुमार सिंह ने पीयू के पदाधिकारियों को फर्ज़ी वेबसाइट की मौजूदगी और अवैध संचालन की सूचना दी। बकौल प्रशांत कुमार, फर्ज़ी वेबसाइट के कारण आम लोगों को असुविधा होगी, वो आसानी से आधिकारिक और फर्ज़ी वेबसाइट के बीच फ़र्क नहीं कर पाएंगे।
Also Read Story
पीयू प्रोग्रामर के आवेदन और उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर कुलसचिव ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के नाम पर संचालित हो रही फर्ज़ी वेबसाइट की सूचना दी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।