किशनगंज के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन पर पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी मौजूद रहे। उन्होंने प्रमोशन पाने वाले 109 पुलिस पदाधिकारियों को स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम में बेहतर पुलिसिंग व दर्ज मामलों में बेहतर अनुसंधान करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को भी आईजी व एसपी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Also Read Story
कार्यक्रम में कांस्टेबल से एएसआई, एएसआई से सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर जैसे रैंक के प्रमोशन किए गए। साथ ही जानकारी मिली कि इंस्पेक्टर से डीएसपी रैंक का प्रमोशन प्रक्रिया में है।
इस मौके पर आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि इन प्रमोशंस के बाद आने वाले समय में पुलिस अनुसंधान की क्वालिटी बढ़ेगी और लंबित केसों का निपटारा जल्द हो पाएगा।
कार्यक्रम के दौरान आईजी ने पुलिस पदाधिकारीयों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि प्रमोशन मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। प्रमोट हुए पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन और जिम्मेदारी के साथ करना होगा, सही निर्णय लेने होंगे और लोगों में अपने प्रति विश्वास पैदा करना होगा।
आईजी ने कहा, “पुलिस को लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। खाना, पीना, सोना सब त्यागना पड़ता है, तब जाकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास आता है। अगर आप न्याय करेंगे तो आपको दुआएं मिलेंगी, आपका पूरा परिवार खुशहाल रहेगा और आपका दिन प्रतिदिन विकास होता रहेगा।”
आगे आईजी ने कहा कि पुलिस को देखकर लोग सुरक्षित महसूस करते हैं तो हमें उस मान्यता को बरकरार रखना है। पब्लिक को खुश रखना पुलिस का मूल कर्तव्य होना चाहिए।
गौरतलब हो कि किशनगंज जिले में तैनात 17 पुलिस निरीक्षक, 78 पुलिस अवर निरीक्षक एवं 14 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक को प्रमोशन मिला है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।