Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी: बेतिया में बोले पीएम मोदी

भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे, सड़क, इथेनॉल प्लांट के साथ-साथ अलग-अलग विभागों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
pm modi in bettiah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के बेतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने खास तौर से राष्ट्रीय जनता दल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी।


भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे, सड़क, इथेनॉल प्लांट के साथ-साथ अलग-अलग विभागों की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय, बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।

“बिहार ने सदियों भारत का नेतृत्व किया है”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार की धरती को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसी धरती ने मोहनदास को महात्मा गांधी बना दिया। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिये चंपारण से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती थी।


“बिहार वो धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है। बिहार वो धरती है जिसने एक से बढ़ कर एक प्रतिभावान व्यक्तित्व मां भारती को दिये हैं। और यह एक सच्चाई है कि जब-जब बिहार समृद्ध रहा है तब-तब भारत समृद्ध रहा है। इसलिये विकसित भारत के लिये बिहार का विकसित होना उतना ही ज़रूरी है,” उन्होंने कहा।

“बिहार में जंगलराज आया तो पलायन बढ़ा”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय जनता दल की जमकर आलोचना की। उन्होंने बिहार में पलायन का जिम्मेदार राजद को बताते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज आया तो पलायन और बढ़ गया।

“आज़ादी के बाद के दशकों में बिहार की एक बहुत बड़ी चुनौती रही है- यहां से युवाओं का पलायन। जब बिहार में जंगलराज आया तो यह पलायन और ज्यादा बढ़ गया। जंगलराज लाने वाले लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। बिहार के लाखों बच्चों का भविष्य दांव पर लगा दिया,” उन्होंने कहा।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “बिहार के नौजवान दूसरे राज्यों के दूसरे शहरों में रोज़ी-रोटी के लिये जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा। किस तरह एक-एक नौकरी के बदले ज़मीनों पर क़ब्ज़ा किया गया। क्या कोई भी व्यक्ति इस तरह लूटने वालों को माफ कर सकता है? बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनाहगार है। जंगलराज के ज़िम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया।”

Also Read Story

जदयू के कमजोर होने के दावे के बीच पार्टी कैसे बन गई किंगमेकर?

लोकसभा चुनाव 2024: किशनगंज में कैसे कांग्रेस ने फिर एक बार जदयू व AIMIM को दी पटखनी?

वायरल ऑडियो: क्या किशनगंज में भाजपा नेताओं ने अपना वोट कांग्रेस के तरफ ट्रांसफर कराया?

पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले, कांग्रेस को दिया अपना समर्थन

लोकसभा चुनाव 2024: पूर्णिया में दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराकर कैसे जीते पप्पू यादव?

लोकसभा चुनाव 2024: अररिया से क्यों हार गए राजद के शाहनवाज़?

हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा बोले, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया सबको मालूम है

“कुछ लोगों ने साथ रह कर धोखा दिया”, किशनगंज से हार पर बोले जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम

पूर्णिया: हार पर भावुक हुए संतोष कुशवाहा, कहा, “निश्चित तौर पर मेरी ही सेवा में कोई कमी रह गई”

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोज़गार और नौकरी मिले। उन्होंने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार के युवाओं को होगा।

“इंडी गठबंधन 20वीं सदी में जी रहा है”

पीएम मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन 20वीं सदी में जी रहा है और यह गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे जी रहा है।

“एक तरफ नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी तरफ आरजेडी, कांग्रेस और इनका इंडी गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। एनडीए की सरकार कह रही है कि हम हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हर घर की छत पर सोलर प्लांट हो, उससे वो घर भी चलाए और उसको बिजली भी मुफ्त मिले,” उन्होंने कहा।

पीएम मोदी ने आगे कहा, “लेकिन, इंडी गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे जी रहा है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की ग़रीबी मिटी। एक ही परिवार समृद्ध हुआ। आज मोदी यह सच्चाई बताता है तो ये मोदी को गाली देते हैं।”

“इंडी गठबंधन के निशाने पर भगवान राम भी आ गए हैं”

नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में विपक्षी इंडी गठबंधन की हार तय है, इसलिये अपनी हार तय देखकर उनके निशाने पर भगवान राम भी आ गए हैं।

“इंडी गठबंधन वालों को पता है कि चुनाव में वो कहीं के नहीं रहने वाले हैं। अपनी हार तय देख इंडी गठबंधन के निशाने पर ख़ुद भगवान राम भी आ गए हैं। यहां बेतिया में मां सीता की अनुभूति है, लव-कुश की अनुभूति है। इंडी गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्री राम और राम मंदिर के विरुद्ध बातें बोल रहे हैं ये पूरे बिहार के लोग देख रहे हैं,” पीएम ने कहा।

पीएम ने आगे कहा, “बिहार के लोग ये भी देख रहे हैं कि भगवान श्री राम का अपमान करने वालों का साथ कौन दे रहा है। यही परिवारवादी हैं, जिन्होंने राम लला को दशकों तक टेंटों में रखा। यही परिवारवादी हैं, जिन्होंने राम मंदिर ना बने, इसके लिये जी तोड़ कोशिश की। आज भारत अपनी विरासत अपनी संस्कृति का सम्मान कर रहा है तो इन लोगों को इससे भी परेशानी हो रही है।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

लोकसभा चुनाव 2024 में जीते हैं सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद, 14% आबादी की 4% हिस्सेदारी!

पूर्णिया सीट जीतकर तेजस्वी पर बरसे पप्पू यादव, कहा उनके अहंकार ने कोसी, मिथिला में हराया

कटिहार में जदयू प्रत्याशी ने अपने ही नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा, “बहुत लोगों के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा थी”

पूर्णिया से जीत के बाद बोले पप्पू यादव, “नीतीश कुमार भारत को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे”

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: 1,04,868 मतों से विजयी हुए अजय मंडल

Karakat Lok Sabha Result 2024: 1 लाख से अधिक वोट से जीते भाकपा (माले) के राजा राम सिंह

Nawada Lok Sabha Result 2024: भाजपा के विवेक ठाकुर जीते, 67670 वोटों से श्रवण कुमार को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

Ground Report

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया विरोध

वर्षों से पुल के इंतजार में कटिहार का कोल्हा घाट

किशनगंज ईदगाह विवाद: किसने फैलाई बिहार बनाम बंगाल की अफवाह?

दशकों के इंतज़ार के बाद बन रही रोड, अब अनियमितता से परेशान ग्रामीण

बिहार में सिर्फ कागज़ों पर चल रहे शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज़ केंद्र?