बिहार के पूर्णिया में सिपाही की पत्नी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह दस बजे के करीब पूर्णिया पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में हुई। मृतका की पहचान पूनम कुमारी के रूप में हुई है। पूनम कुमारी के पति राजीव कुमार केंद्रीय कारा में सिपाही के तौर पर तैनात हैं।
घटना की सूचना पर आनन-फानन में सिपाही राजीव कुमार और उनके सहयोगियों द्वारा पूनम कुमारी को पूर्णिया जीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
Also Read Story
पति-पत्नी मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के सेटपुरा के रहने वाले हैं। मृतका अपने पीछे दो छोटे बेटों को छोड़ गई हैं। एक बेटा तीन साल का और दूसरा बेटा डेढ़ साल का है।
पति द्वारा मृतका के घरवालों को घटना की सूचना फोन के माध्यम से दे दी गई है। घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। कयास लगाये जा रहे हैं कि घरेलू विवाद को लेकर सिपाही की पत्नी ने कमरे में लगी छत पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद बाद पुलिस लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लाइन डीएसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि सुसाइड का मामला लग रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
