कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी-कटिहार NH-81 पर कोलासी पुल के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक सहायक शिक्षक आशुतोष कौशल की मृत्यु हो गई। मृतक गेड़ाबाड़ी से कटिहार जा रहा था, तभी हाइवे पर कटिहार की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार सड़क पर ही गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर गिरने के बाद घटनास्थल पर ही युवक की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोलासी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जाम हटाने में जुट गई। मृतक कटिहार के रेलवे कॉलोनी के रहने वाला बताया जा रहा है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोढ़ा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। अभी हाल में ही हुए बीपीएससी का एग्जाम भी पास कर चुके थे। मृतक का एक भाई सिविल एसडीओ और पिताजी रेलवे में कार्यरत हैं।
Also Read Story
बताया जाता है कि घटना उस समय हुई, जब मृतक के घर से दो ढाई बजे के बीच अर्जेंट फोन आया जिसमें अचानक घर वापस आने को कहा गया था। परिजनों के अनुसार, मृतक आशुतोष की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उनका डेढ़ वर्ष का एक पुत्र भी है। शिक्षक के रूप में वह 2014 से कार्यरत थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और शिक्षक मौके पर पहुंचे। सहकर्मी शिक्षकों ने बताया कि आशुतोष बेहद मिलनसार और प्रतिभावान शिक्षक थे। हर समय विद्यालय और छात्रों के प्रति जागरूक रहते थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।