पूर्णिया पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 1182 लीटर विदेशी शराबों से लदे एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। तस्कर शराब को पिकअप के इंजन और ट्राली के बीच बने बॉक्स में छिपाकर ले जा रहे थे। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार को कसबा थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की गई।
गश्ती के दौरान पुलिस को एनएच-57 पर एक सुधा दूध ले जानेवाली पिकअप गाड़ी पर शक हुआ। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को रोक कर जांच शुरू की। जांच के क्रम में गाड़ी से 5000 प्रीमियम बीयर की बोतलों समेत 48 ख़ाली प्लास्टिक मिल्क ट्रे कैरेट बरामद हुआ। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है।
Also Read Story
इस कार्रवाई को पूर्णिया के पुलिस कप्तान आमिर जावेद के निर्देश पर अंजाम दिया गया। पुलिस कप्तान ने ज़िले में सख्ती से शराबबंदी कानून लागू कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग तथा छापेमारी करने का निर्देश दिया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।