20 अप्रैल, 2023 को ‘मैं मीडिया’ ने खबर चलाया था की अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के अमरौरी गांव स्थित हरिजन टोले को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क नदारद है। करीब 200 मीटर लंबे इस रास्ते में बरसात के दिनों में काफी पानी भर जाता है। मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 के हरिजन टोला में रहने वाले लोग महादलित जाति से आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला रास्ता कुछ ज़मींदारों की निजी ज़मीन है। ज़मींदार अपनी ज़मीन पर पक्की सड़क बनने नहीं देना चाहते हैं।
खबर को हमारे नरपतगंज के साथी नवनीत सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को ईमेल किया था, जिसे ग्रामीण कार्य विभाग को फॉरवर्ड कर दिया गया।
Also Read Story
17 मई को स्थानीय विधायक जय प्रकाश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर और पत्र के माध्यम से मामले को संज्ञान में दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
