नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल होकर भले ही बिहार में सरकार चला रहे हों, लेकिन राजद का मोह नीतीश कुमार के लिए कम नहीं हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के शुक्रवार को दिए बयान इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
लालू यादव ने साफ कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है। पटना में पत्रकारों ने नीतीश कुमार के फिर से साथ आने के बारे में जब लालू से पूछा तो उन्होंने कहा कि आयेंगे तो देखेंगे।
Also Read Story
दरअसल, लालू प्रसाद शुक्रवार को वैशाली जिला के जंदाहा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने यह बात कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजा में क्या है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को विधानसभा परिसर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से कुशल क्षेम भी जाना था।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।