Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

JD(U) के NDA में जाने से क्या RCP का राजनीतिक करियर खत्म होने के कगार पर है?

2021 में नीतीश कुमार ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल कराया था, लेकिन वह भाजपा के करीब आ गये‌ और कई मौकों पर जदयू नेतृत्व के खिलाफ काम किया‌। इससे खफा होकर जदयू ने उन्हें तीसरी दफा राज्यसभा नहीं भेजा और पार्टी में भी उनकी भूमिका कम कर दी, तो आरसीपी भाजपा में शामिल हो गये।

Reported By Umesh Kumar Ray |
Published On :
is rcp singh political career on the verge of ending

“वह पीएम थे, पीएम हैं और हमेशा पीएम रहेंगे। पीएम का मतलब है पल्टीमार। पीएम का मतलब पर्यटक मुख्यमंत्री भी है क्योंकि उन्हें अपने राज्य की चिंता नहीं है और वह दूसरे राज्यों में घूमते रहते हैं। वह विपक्षियों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें नेतृत्व कहां से मिलेगा? जदयू तो एक डूबती हुई नाव है, कौन इस नाव की सवारी करना चाहेगा?”


जदयू में नंबर दो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे स्वजातीय (कुर्मी) नेता आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के लिए ये बातें पिछले साल 18 नवम्बर को कही थीं।

Also Read Story

जदयू के कमजोर होने के दावे के बीच पार्टी कैसे बन गई किंगमेकर?

लोकसभा चुनाव 2024: किशनगंज में कैसे कांग्रेस ने फिर एक बार जदयू व AIMIM को दी पटखनी?

वायरल ऑडियो: क्या किशनगंज में भाजपा नेताओं ने अपना वोट कांग्रेस के तरफ ट्रांसफर कराया?

पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले, कांग्रेस को दिया अपना समर्थन

लोकसभा चुनाव 2024: पूर्णिया में दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराकर कैसे जीते पप्पू यादव?

लोकसभा चुनाव 2024: अररिया से क्यों हार गए राजद के शाहनवाज़?

हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा बोले, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया सबको मालूम है

“कुछ लोगों ने साथ रह कर धोखा दिया”, किशनगंज से हार पर बोले जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम

पूर्णिया: हार पर भावुक हुए संतोष कुशवाहा, कहा, “निश्चित तौर पर मेरी ही सेवा में कोई कमी रह गई”

वह तब तक जदयू को छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके थे और नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर थे। उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार चला रहे थे।


भाजपा ने आरसीपी सिंह को पार्टी में इसलिए शामिल कराया था कि वह उनका नीतीश कुमार के खिलाफ इस्तेमाल कर सकें। दरअसल, भाजपा के पास कुर्मी जाति का कोई बड़े कद का नेता नहीं है। ऐसे में जब आरसीपी सिंह ने जदयू से वगावत की और भाजपा के करीब आने लगे, तो भाजपा को भी लगा कि आरसीपी को नीतीश के बरक्स खड़ा किया जा सकता है क्योंकि वह नीतीश कुमार की तरह की कुर्मी जाति से आते हैं और वह भी नालंदा के ही रहने वाले हैं, जो नीतीश कुमार का भी गृह जिला है। लेकिन, अब राजनीतिक परिदृश्य बदल चुका है। नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, तो ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि भाजपा में अब आरसीपी सिंह की क्या भूमिका रहेगी।

भाजपा में गिरता कद

पटना के वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा कहते हैं, “फिलहाल तो आरसीपी का कोई भविष्य नहीं दिखता है क्योंकि नीतीश कुमार के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए उन्हें भाजपा ने पार्टी में लाया था, लेकिन अब नीतीश कुमार ही भाजपा के साथ आ गये हैं।”

“अगर भाजपा विपक्ष में होती, तो निश्चित तौर पर आरसीपी सिंह का कद पार्टी में बढ़ता और उन्हें नालंदा से टिकट भी दिया जा सकता था, लेकिन नालंदा सीट जदयू छोड़ेगा नहीं, तो आरसीपी सिंह नालंदा से चुनाव लड़ नहीं सकते। दूसरी बात कि वह कोई मास लीडर हैं नहीं कि किसी भी सीट से चुनाव में जीत हासिल कर सकें। उनकी थोड़ी बहुत पकड़ कुर्मी जातियों में जरूर है, लेकिन इतनी नहीं कि अपने बूते चुनाव जीत पायें,” दीपक मिश्रा ने कहा।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व नौकरशाह आरसीपी सिंह, केंद्र में एनडीए कैबिनेट में जदयू कोटे से एकमात्र मंत्री थे।

जब नीतीश कुमार, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे, तो आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के निजी सचिव के रूप में कार्य किया था। साल 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, तो वह बिहार के प्रधान सचिव थे। इसी दौरान वह नीतीश के बेहद करीब आ गये और साल 2010 में जदयू में शामिल हो गये। पार्टी ने तुरंत ही उन्हें राज्यसभा भेज दिया।

2021 में नीतीश कुमार ने अपने प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल कराया था, लेकिन वह भाजपा के करीब आ गये‌ और कई मौकों पर जदयू नेतृत्व के खिलाफ काम किया‌। इससे खफा होकर जदयू ने उन्हें तीसरी दफा राज्यसभा नहीं भेजा और पार्टी में भी उनकी भूमिका कम कर दी, तो आरसीपी भाजपा में शामिल हो गये।

बिहार विधानसभा में जदयू भले ही तीसरे नंबर की पार्टी है, लेकिन इसके बावजूद जिस भी गठबंधन में नीतीश कुमार रहे, अपनी शर्तों पर रहे और यह भी सुनिश्चित किया कि गठबंधन में शामिल पार्टियों की गतिविधियां ऐसी न हो जो जदयू के खिलाफ जाए। इस बार जब जदयू की एनडीए में वापसी हुई, तब भी काफी हद तक नीतीश कुमार की बातों को भाजपा नेतृत्व ने तवज्जो दी। ऐसे में भाजपा के सामने आरसीपी सिंह को लेकर धर्मसंकट भी है। भाजपा के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, “बदली राजनीतिक परिस्थिति में पार्टी नेतृत्व तय नहीं कर पा रही है कि उनका इस्तेमाल कैसे किया जाए।”

क्या जदयू में होगी घर-वापसी

हाल-फिलहाल, भाजपा ने आरसीपी सिंह का राजनीतिक इस्तेमाल लवकुश यात्रा में किया था, जो 20 जनवरी को शुरू हुई थी और सभी जिलों से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंची थी। इस यात्रा में आरसीपी सिंह को कुर्मियों को एकजुट करने के लिए शामिल किया था। लेकिन तब नीतीश कुमार, महागठबंधन के साथ थे। जदयू के एनडीए में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह की राजनीतिक गतिविधियां लगभग थम गयी हैं। हाल में बिहार में राज्यसभा की सीटें खाली हुईं, लेकिन भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भी नहीं भेजा। भाजपा की राज्य इकाई में भी वह किसी अहम पद पर नहीं हैं।

पटना के एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत चंदन कहते हैं, “लोकसभा चुनाव में भी उन्हें टिकट मिलने की संभावना नहीं के बराबर है। भाजपा में उन्हें तरजीह नहीं मिल रही है, जिससे वह निराश भी हैं।”

सूत्र बताते हैं कि वह जदयू में वापसी करना चाहते हैं और जदयू की तरफ से इशारे का इंतजार कर रहे हैं, मगर सवाल है कि क्या जदयू इसके लिए तैयार है?

“फिलहाल, जदयू, आरसीपी सिंह को पार्टी में लेने का इच्छुक नहीं है। जदयू पहले यह देखेगा कि आरसीपी सिंह के पार्टी में आने से पार्टी को कोई फायदा होता है कि नहीं। पूर्व में राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार पार्टी में ला चुके हैं। राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी में हाशिये पर थे, तो उन्हें जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का 2021 में जदयू में विलय करवाया था। इसलिए अगर आरसीपी सिंह से पार्टी को फायदा होगा, तो निश्चित तौर पर उनकी घरवापसी हो सकती है,” रमाकांत चंदन कहते हैं।

जदयू में वापसी की क्षीण संभावनाएं और भाजपा में हाशिये पर चल रहे आरसीपी सिंह का राजनीतिक भविष्य ढलान की ओर जाता दिख रहा है। फिलहाल उनकी उम्र 65 वर्ष है। राज्यसभा की सीटों पर चुनाव हो चुका है। लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलने की संभावना नहीं है। अगला लोकसभा चुनाव 5 साल बाद होगा और तब तक उनकी उम्र 70 साल हो जाएगी। भाजपा 2022 में ही घोषणा कर चुकी है कि वह 70 साल से अधिक उम्र के नेताओं को लोकसभा का टिकट नहीं देगी, तो साल 2030 तक वह टिकट पाने के लायक नहीं बचेंगे। इन परिस्थितियों के मद्देनजर आरसीपी सिंह आने वाले वक्त में क्या कदम उठाते हैं, वो देखने वाली बात होगी।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Umesh Kumar Ray started journalism from Kolkata and later came to Patna via Delhi. He received a fellowship from National Foundation for India in 2019 to study the effects of climate change in the Sundarbans. He has bylines in Down To Earth, Newslaundry, The Wire, The Quint, Caravan, Newsclick, Outlook Magazine, Gaon Connection, Madhyamam, BOOMLive, India Spend, EPW etc.

Related News

लोकसभा चुनाव 2024 में जीते हैं सिर्फ 24 मुस्लिम सांसद, 14% आबादी की 4% हिस्सेदारी!

पूर्णिया सीट जीतकर तेजस्वी पर बरसे पप्पू यादव, कहा उनके अहंकार ने कोसी, मिथिला में हराया

कटिहार में जदयू प्रत्याशी ने अपने ही नेताओं पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा, “बहुत लोगों के मन में चुनाव लड़ने की इच्छा थी”

पूर्णिया से जीत के बाद बोले पप्पू यादव, “नीतीश कुमार भारत को बचाने के लिये इंडिया गठबंधन के साथ आएंगे”

Bhagalpur Lok Sabha Result 2024: 1,04,868 मतों से विजयी हुए अजय मंडल

Karakat Lok Sabha Result 2024: 1 लाख से अधिक वोट से जीते भाकपा (माले) के राजा राम सिंह

Nawada Lok Sabha Result 2024: भाजपा के विवेक ठाकुर जीते, 67670 वोटों से श्रवण कुमार को हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

दशकों से एक पुराने टूटे पुल के निर्माण की राह तकता किशनगंज का गाँव

क्या पूर्णिया के गाँव में मुसलमानों ने हिन्दू गाँव का रास्ता रोका?

बिहार में जीवित पेंशनधारियों को मृत बता कर पेंशन रोका जा रहा है?

शादी, दहेज़ और हत्या: बिहार में बढ़ते दहेज उत्पीड़न की दर्दनाक हकीकत

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी