राज्य के +2 हाईस्कूल व कालेजों में इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान तथा वाणिज्य) सत्र 2023-25 में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ हो गई। इनमें राज्य भर के उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर काॅलेज, गैर सरकारी डिग्री कॉलेज व अंगीभूत काॅलेज शामिल हैं।
छात्र 17 से 26 मई के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नामांकन पोर्टल ओएफएसएस(ofssbihar.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ओएफएसएस के माध्यम से छात्र कला, विज्ञान व वाणिज्य के अलावा कृषि तथा व्यावसायिक शिक्षा संकायों में भी नामांकन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
Also Read Story
राज्य में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वर्ष 2018 में शुरू हुई थी। इससे पहले विद्यालय तथा काॅलेज अपने स्तर से ही नामांकन प्रक्रिया पूरी करते थे। प्रत्येक संस्थान द्वारा मैनुअल रूप से आवेदन की प्रोसेसिंग की वजह से इस नामांकन प्रक्रिया में काफी समय लगता था। समिति का मानना है कि नई प्रणाली से पूरी प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी, विश्वसनीय और परेशानी मुक्त हुई है तथा इससे चयन संबंधित प्रश्नों के संबंध में आवेदकों व अभिभावकों की चिंता भी कम हुई है।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
वैसे छात्र जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB), केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र(ICSE) या किसी अन्य राष्ट्रीय अथवा राज्य बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, आवेदन करने के पात्र हैं।
छात्रों द्वारा 20 शिक्षण संस्थानों के विकल्पों का चयन आवेदन के समय ही करना होगा। आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 350 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर अदा करने होंगे। ये शुल्क ऑनलाइन जमा किये जा सकते हैं। इसके लिए किसी भी बैंक के इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
क्या है पूरी नामांकन प्रक्रिया?
ऑनलाइन आवेदन के उपरांत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति छात्रों द्वारा चुने गए विकल्पों में से मेरिट के आधार पर संस्थानवार पहली मेरिट लिस्ट जारी करती है। मेरिट लिस्ट के आधार पर संस्थान में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है। वेबसाइट पर यह चयन सूची उपलब्ध रहती है, और साथ-साथ जिस संस्थान में विद्यार्थी का चयन हुआ है, उससे संबंधित पत्र भी उपलब्ध रहता है। छात्र उस पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर संबंधित विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन करा सकते हैं।
पहली मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के नामांकन के बाद अगर संस्थान में सीट रिक्त रह जाती है, तो समिति दूसरी मेरिट सूची जारी करती है और रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया फिर से पूरी की जाती है।
इसके बाद भी अगर संस्थान में कोई सीट खाली रहता है, तो समिति तीसरी व अंतिम मेरिट सूची जारी करती है। अंतिम सूची के बाद भी यदि किसी विद्यालय व काॅलेज में सीट खाली रह जाती है, तो ऐसे संस्थान स्वयं विद्यार्थियों का नामांकन स्पॉट एडमिशन के जरिये कर सकते हैं। इसके लिए संस्थान को ऐसे विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नामांकन पोर्टल ओएफएसएस पर करना होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।