बिहार के किशनगंज जिले में सोमवार को डम्पर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना किशनगंज के दिघलबैंक स्टेट हाइवे की है, जहां मुख्य सड़क के निक्करबारी तुलसिया के पास निर्माणधीन रेलवे ओवर ब्रिज पर डंपर की चपेट में युवक आ गया।
मृतक की पहचान मौलाना गुफरान आलम के रूप में हुई है। मौलाना गुफरान लोहागाड़ा जामा मस्जिद के इमाम और मदरसा शिक्षक थे।
Also Read Story
जानकारी के अनुसार, मृतक गुफरान बाइक पर सड़क पार कर रहे थे, तभी डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और बाइक डंपर में फँस गई। डंपर मृतक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बाइक डंपर में चिपक गई है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर शोर मचाया और मृतक के परिवार के लिए रेल विभाग से मुआवज़े की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर दिघलबैंक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।