बिहार के पूर्णिया में मरीज की मौत के बाद सर्जन व डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पूर्णिया के जीएमसीएच में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने यह हड़ताल बुलाई है जिसका राज्य के कई जिलों में डॉक्टरों ने पालन किया। मारपीट के विरोध में मंगलवार को जीएमसीएच के डॉक्टर सिर और हाथ में पट्टी बांध कर अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में केवल गंभीर मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है जबकि सामान्य बीमारी वाले मरीज़ों के लिए डॉक्टर एक दिन की हड़ताल पर हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे जीएमसीएच के वरिष्ठ डॉक्टर विकास ने बताया कि बीते 17 नवंबर को पूर्णिया के लाइन बाजार में एक मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर राजेश पासवान की क्लिनिक में तोड़फोड़, उनके साथ मारपीट और उन पर जानलेवा हमला किया।
इस घटना में डॉक्टर राजेश बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें पहले पटना और बाद में दिल्ली के AIIMS में रेफर किया गया। उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। डॉक्टर विकास ने इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, “डॉक्टर राजेश पासवान पर हमला होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। यह बहुत शर्म की बात है। हम सरकार को टैक्स देते हैं, हमारी मांग है कि डॉक्टरों को सुरक्षा मिले। राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ज़िम्मेवारी है कि डॉक्टरों को सुरक्षा दे। भारत में हर 22,000 मरीज़ों में सिर्फ एक डॉक्टर हैं जबकि डब्लूएचओ के अनुसार 1,000 मरीज़ पर एक डॉक्टर होना चाहिए। देश में पहले ही डॉक्टर की इतनी कमी है फिर भी हमको सुरक्षा नहीं दी जाती है।”
डॉक्टर विकास आगे कहते हैं, “हमलोग ज़िन्दगी मौत का काम ही करते हैं। हो सकता है कुछ 100 मरीज़ में एक मरीज़ खराब हो सकता है, ऐसा नहीं कि सभी ठीक ही हो जाते हैं। यह तो दिल्ली, मुंबई और बड़े शहरों में भी होता है। आज बिहार के हर जिले में एक दिन की हड़ताल है। अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम अपनी हड़ताल और बढ़ाएंगे।”
Also Read Story
बता दें कि पूर्णिया में जीएमसीएच से लेकर प्रखंड स्तरीय सरकारी और निजी अस्पतालों तक को एक दिन के लिए डॉक्टरों ने पूरी तरह बंद रखा है। इसके साथ साथ निजी अस्पतालों के डॉक्टर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, इस बाबत पूर्णिया के आईएमए हाॅल में चिकित्सकों ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई । आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ एके सिन्हा ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है । पुलिस के सामने डॉक्टर राजेश पासवान पर मरीज के परिजनों और उपद्रवी तत्वों ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल किया है। इसका वे लोग विरोध करते हैं ।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
