अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित काला बलुआ गांव में बम ब्लास्ट होने से पांच बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका गूंज उठा। आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रानीगंज थाने को दी।
मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के साथ पहुंची पुलिस टीम ने घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं, गंभीर रूप से घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया।
Also Read Story
घटना रानीगंज थाना क्षेत्र की काला बलुवा पंचायत के वार्ड संख्या नौ और दस के बीच 22 आरडी नहर फाटक के समीप की है। घायलों के नाम मोहम्मद अफजल, अख़्तरी प्रवीण, सोनू कुमार, साजिद नदाफ और जुल्फ़राज हैं और वे सभी काला बलुवा पंचायत की वार्ड संख्या 10 के रहने वाले हैं। सभी की उम्र 7 से 16 साल के बीच है।
घायलों में 12 वर्षीय अख़्तरी प्रवीण की हालात गंभीर बनी हुई है।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज की तरह गुरुवार को भी बच्चे 22 आरडी नहर फाटक के समीप भैंस व बकरी चराने जा रहे थे। इसी दौरान बच्चों को नहर किनारे उजले रंग की गठरी में कुछ दिखाई दिया, जिसे बच्चे जिज्ञासावश गेंद समझ कर खेलने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
घटना को लेकर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले इलाके में डकैती हुई थी। उन्होंने बताया कि डकैतों द्वारा दो बम को छिपाकर रख दिया गया था, जिसको बच्चे गेंद समझ कर खेलने लगे। इसी क्रम में एक बम फट गया।
एसडीपीओ ने आगे बताया कि दूसरे बम को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ता को सूचना दी गयी। बम निरोधक दस्ते ने पहुंच कर दूसरे बम को डिफ्यूज कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इसके पीछे जो भी होंगे, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।